PM Modi Meets Indian Athletes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) से लौटे भारतीय खिलाड़ियों (Indian Athletes) से मुलाकात की. पीएम मोदी ने अपने निवास स्थान पर भारतीय दल की मेजबानी की. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि भारतीय खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है और अब अच्छे प्रदर्शन पर संतुष्ट होकर चुप नहीं बैठना है.


पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सभी वहां मुकाबला कर रहे थे लेकिन समय का अंतर होने के कारण भारत में करोड़ों लोग रतजगा कर रहे थे. आपके हर एक्शन पर देशवासी रातभर नजरें गढ़ाए रहते थे. बहुत से लोग अलार्म लगाकर सोते थे कि आपके प्रदर्शन का अपडेट लेंगे. खेलों के प्रति इस दिलचस्पी को बढ़ाने में आप सभी की बहुत बड़ी भूमिका है और इसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं.'






उन्होंने कहा, 'हमारे प्रदर्शन का आकलन सिर्फ पदकों की संख्या से संभव नहीं है. क्योंकि हमारे कई खिलाड़ियों ने बेहद करीब से पदक चूके हैं. कहीं एक सेकंड का फासला रह गया तो कहीं एक सेंटीमीटर का लेकिन आगे हम उसे भी हम कवर कर लेंगे, ये मेरा आप पर विश्वास है.'


पीएम मोदी ने कहा, 'जो खेल हमारी ताकत रहे हैं उनको तो हम मजबूत कर ही रहे हैं. साथ-साथ हम नये खेलों में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. हॉकी में जिस तरह हम अपनी विरासत को फिर हासिल कर रहे हैं, उसके लिये मैं हमारे देश की दोनों टीमों के प्रयास, मेहनत और मिजाज की सराहना करता हूं.'






प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछली बार की तुलना में इस बार हमने चार नए खेलों में जीत का रास्ता निकाल. लॉन बॉल्स से लेकर एथलेटिक्स तक अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा. यह बात नए खेलों में युवाओं का रूझान बढ़ाने वाला साबित होगा. इसी तरह खेलों में प्रदर्शन को सुधारते चलना है.'


उन्होंने कहा, 'यह शुरूआत है और हमें संतुष्ट होकर चुप नहीं बैठना है. भारत के खेलों का स्वर्णिम काल दस्तक दे रहा है. हमें अपने प्रयासों को और तेज करना है. कोई भी प्रतिभा छूटनी नहीं चाहिए क्योंकि वह देश की संपदा है.'






पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा, 'अब आपके सामने एशियाई गेम्स हैं. आप जमकर तैयारी कीजिए. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप रोल मॉडल के रूप में देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करना जारी रखें.'


यह भी पढ़ें...


Independence Day 2022: मिल्खा सिंह के कॉमनवेल्थ गोल्ड से लेकर नीरज के ओलंपिक स्वर्ण तक, 75 सालों में एथलेटिक्स में भारत की 8 बड़ी उपलब्धियां


CWG 2022: एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जगाई उम्मीद, बर्मिंघम में 8 पदक जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड