Tokyo Olympic: 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत होने वाली है. इस दौरान हर एक खिलाड़ी की निगाहें पदक जीतने पर रहेंगी. हालांकि उद्घाटन समारोह से पहले ही भारतीय पुरुष और महिला तीरंदाज एकल मुकाबलों के रैंकिंग राउंड में उतरने वाले है.


क्या है रैंकिंग राउंड?
तीरंदाजी में वर्ल्ड रैंकिंग में फिलहाल नंबर 1 दीपिका कुमारी भी रैंकिंग राउंड में उतरेंगी. वहीं पुरुष वर्ग में अतानु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय रैंकिंग राउंड में उतरेंगे. तीरंदाजी में कुल 64 खिलाड़ी महिला और पुरुषों के इवेंट में हिस्सा लेंगे और रैंकिंग राउंड के परफॉर्मेंस के आधार पर तय होगा कि किसी खिलाड़ी को कितना आसान ड्रॉ मिलेगा.


उदाहरण के तौर पर रैंकिंग राउंड में 1 नंबर पर फिनिश करने वाले तीरंदाज को पहले राउंड के मुकाबलों में 64 नंबर के तीरंदाज से खेलने का मौका मिलता है. वहीं रैंकिंग राउंड में दूसरे नंबर के तीरंदाज को 63 नंबर वाले खिलाड़ी से खेलने का मौका मिलता है. इसलिए शुरू के राउंड्स में कितने आसान मुकाबले मिलेंगे, ये तीरंदाजी में रैंकिंग राउंड के जरिए तय होता है.


दीपिका कुमारी से गोल्ड मेडल की उम्मीद


वहीं टोक्यो ओलंपिक में भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी से गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद है. इस वक्त दीपिका कुमारी तीरंदाजी में विश्व में नंबर 1 महिला तीरंदाज हैं. अपने शानदार रिकॉर्ड्स और बेहतरीन पोजीशन की वजह से इस बार वे ओलंपिक में मेडल की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं.


यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: एशियाई खेलों में जापान के खिलाफ मिली सफलता ने बढ़ाया साथियान का हौसला, अब ओलंपिक में जीत सकते हैं मेडल