Tokyo Olympics 2020: जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आगाज हो चुका है. शुक्रवार शाम को ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से 25 सदस्य हिस्सा लेंगे. भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और मनिका बत्रा ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं बनेंगी. टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना का नाम आखिरी समय में 25वें सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है.


शरत कमल और मनिका बत्रा को उनके मैच की वजह से ओपनिंग सेरेमनी से बाहर रखा गया है. 24 जुलाई को शरत कमल और मनिका बत्रा भारत की ओर से मिक्स्ड डबल्स इवेंट में उतरेंगे. दोनों खिलाड़ियों के नाम उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में थे लेकिन ऐसा सूची तैयार करने वाले भारतीय अधिकारियों की गलती से हुआ था .


दुनिया की नंबर वन जोड़ी से भिड़ेंगे शरत-मनिका


शरत कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी का सामना एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी का सामना चीनी ताइपै की लिन युन जू और चेंग आई चिंग से होगा. चीनी ताइपै की जोड़ी को तीसरी वरीयता दी गई है और वह दुनिया की नंबर एक जोड़ी है .


उद्घाटन समारोह में 20 की बजाय 19 खिलाड़ी भाग लेंगे. टेबल टेनिस खिलाड़ियों की जगह टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना इसमें शामिल होगी. छह अधिकारी भारतीय दल के साथ रहेंगे. मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे.


भारतीय ओलंपिक महासंघ ने पहले ही साफ कर दिया था कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत की ओर से कम सदस्य ही ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बनेंगे. भारत के अलावा बाकी देशों ने भी अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनज़र बेहद कम सदस्यों को ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बनाने का फैसला किया है.


WI Vs AUS: वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कोरोना ने बरपाया कहर, दूसरा वनडे रद्द हुआ