Tokyo Olympics 2020 Live: हॉकी में भारत को अब ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद, 5 अगस्त को होगा मैच

Tokyo Olympics 2020 Live Updates: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का आज सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन बेल्जियम से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीदें टूट गईं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Aug 2021 10:54 AM



वॉलीबॉल में ब्राजील ने जापान को हराया

टोक्यो ओलंपिक के वॉलीबॉल मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ब्राजील ने मेजबान टीम जापान को  25-20, 25-22, 25-20  से हरा दिया. इसी के साथ ही टीम ने पुरुष वॉलीबॉल के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

आज के दिन का ये होगा आखिरी मैच

टोक्यो ओलंपिक में भारत का आज आखिरी मुकाबला बचा है जो कि 3. 45 पर शुरू किया जाएगा. मैंस शॉट पुट क्‍वालीफिकेशन ग्रुप A में भारत के तजिंदर पाल सिंह तूर का मुकाबला होगा.

ब्रॉन्ज मेडल के लिए पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम का हारने के बाद भी हौंसला बढ़ाया है. पीएम मोदी ने इंडियन हॉकी टीम के खेल की प्रशंसा की साथ ही उन्हें ब्रॉन्ज मेडल के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

अनु रानी फाइनल के लिए नहीं कर पाईं क्वालीफाई

टोक्यो ओलंपिक में भारत की अनु रानी भाला फेंक के फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने से चूक गईं. अनु रानी 54.04 मीटर के साथ 14वीं पॉजिशन पर रहीं. अनु ने 14 खिलाड़ियों के ग्रुप ए में 50.35 मीटर भाला फेंककर शुरुआत की और अपने दूसरी कोशिश में 53.19 मीटर की दूरी तय की. 

भारत के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका

हॉकी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच आज दोपहर साढ़े तीन बजे खेला जाएगा. इनमें से जो जीतेगी वह फाइनल में बेल्जियम के साथ भिड़ेगी. वहीं जो टीम हारेगी उसका मुकाबला भारत के साथ पांच अगस्त को खेला जाएगा.




ऐसे हारीं सोनम मलिक

19 साल की सोनम मलिक दो ‘पुश-आउट’ अंक जुटाकर 2-0 से आगे चल रहीं थी लेकिन एशियाई चैंपियनशिप की सिल्वर मेडल विजेता खुरेलखू ने भारतीय पहलवान को गिराकर दो अंक हासिल करते हुए बराबरी हासिल कर ली, जबकि मुकाबले में सिर्फ 35 सेकेंड का खेल बचा था. इसके बाद अंत तक स्कोर 2-2 रहा लेकिन मंगोलिया की पहलवान को अंतिम अंक जुटाने की वजह से विजेता घोषित किया गया.

आज दिन भारत के लिए रहा निराशाजनक

टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए बेहद खराब रहा. जहां पहले भारतीय हॉकी टीम को बेल्जियम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी वहीं कुश्ती में भी सोनम मलिक को मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू से हार का सामना करना पड़ा.

सोनम मलिक को मिली हार

टोक्यो ओलंपिक में सोनम मलिक को महिला फ्रीस्टाइल 62 किलोग्राम के पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू ने मात दी. 

पीएम मोदी बोले- हार और जीत जीवन का हिस्सा

बेल्जियम के हाथों मिली 5-2 से हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है. टोक्यो ओलंपिक में हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है. टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.

बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया

टोक्यो ओलंपिक में आज भारत और बेल्जियम के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. ये मैच बेल्जियम ने 5-2 से अपने नाम कर लिया है और फाइनल में अपनी जगह बना ली है. 

4-2 से आगे निकला बेल्जियम

मैच के चौथे क्वार्टर में बेल्जियम ने पेनल्‍टी स्‍ट्रोक मिला और हेंड्रिक्‍स ने एक और गोल दाग दिया है. इस गोल के साथ बेल्जियम ने भारत पर 4-2 से लीड हासिल कर ली है. मैच में अब बेहद कम समय बचा है.

बेल्जियम 3-2 से हुआ आगे

बेल्जियम ने एक बार फिर गेम में अपनी बढ़त बना ली है. टीम अब 3-2 से आगे निकल गई है. बेल्जियम की तरफ से हेंड्रिक्स ने गोल दागा. इसी के साथ उनके टोक्यो ओलंपिक में 12 गोल हो गए हैं.

चौथा क्वार्टर हुआ शुरू

गेम का चौथा क्वार्टर शुरू हो चुका है. इस क्वार्टर में जीत और हार का फैसला हो सकता है. हालांकी अभी मैच दो-दो की बराबरी पर है लेकिन इसमें टीम इंडिया से इस क्वार्टर में लीड की उम्मीद है.

तीसरा क्वार्टर हुआ खत्म

भारत और बेल्जियम के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच का तीसरा क्वार्टर भी समाप्त हो गया है. मैच में दोनों ही टीमें कड़ी टक्कर दे रही हैं. ये मुकाबला अभी भी 2-2 की बराबरी पर है. 

भारत को मिला गेम का पांचवां पेनल्टी कॉर्नर

गेम के तीसरे क्वार्टर में भारत को पांचवां पेनल्टी कॉर्नर मिला. हालांकि टीम इसे गोल में नहीं बदल पाई. जैसे-जैसे समय बीत रहा है भारत और बेल्जियम दोनों ही टीमों पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है.

शुरू हुआ तीसरा क्वार्टर

गेम का तीसरा क्वार्टर शुरू हो चुका है. ये क्वार्टर काफी निर्णायक साबित होने वाला है. हालांकी अभी मैच दो-दो की बराबरी पर है लेकिन इसमें टीम इंडिया बढ़त बनाना चाहेगी. 

खत्म हुआ दूसरा क्वार्टर- 2-2 से बराबर है मैच

भारत और बेल्जियम के बीच खेला जा रहे सेमीफाइनल मैच का दूसरा क्वार्टर भी खत्म हो गया है. ये क्वार्टर भी काफी रोमांचक रहा. इसमें दोनों टीमों को पेनल्टी कॉर्नर मिले. ये मुकाबला अब भी 2-2 की बराबरी पर है. 

2-2 की बराबरी पर पहुंचा मैच

दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम को एक और पेनल्‍टी कॉर्नर मिला, जिसे उसने गोल में तब्दील कर दिया. बेल्जियम की तरफ से हेन्‍ड्रिक्‍स ने ये गोल किया है. इसी के साथ अब मुकाबला 2-2 की बराबरी पर आ गया है.

भारत ने नहीं होने दिया हावी

गेम के दूसरे क्‍वार्टर की शुरुआत में बेल्जियम ने एक के बाद पेनल्‍टी कॉर्नर से भारत पर हावी होने की कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने बेल्जियम की तमाम कोशिशों को नाकाम कर दिया. 

गेम में भारत ने किया पलटवार

हॉकी मैच के पहले क्वार्टर में बेल्जियम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 1-0 से बढ़त बना ली थी लेकिन 7वें मिनट में भारत ने गेम में शानदार वापसी की और अपना पहला गोल दागा. इस समय टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने शानदार गोल किए.

2-1 से आगे निकला भारत

पुरुष हॉकी मुकाबले में भारत वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम पर हावी होता नजर आ रहा है. टीम इंडिया इस मैच में 2-1 से आगे चल रही है. भारत की तरफ से मनप्रीत सिंह ने शानदार गोल दागा है. 

बेल्जियम ने गेम की शुरुआत में ही दागा गोल

टोक्यो ओलंपिक के पुरुष हॉकी मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम ने भारत के खिलाफ गेम की शुरुआत में ही बढ़त बना ली है. बेल्जियम की टीम अभी 1-0 से आगे चल रही है. गेम शुरू होते ही बेल्जिय में एक गोल दाग दिया है.

कुछ ही देर में शुरू होगा मैच

आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन बेल्जियम से भिड़ेगी. ये मुकाबला अब से कुछ देर यानी सात बजे शुरू हो जाएगा.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज ये है भारत का कार्यक्रम

एथलेटिक्स-



  • अनु रानी, महिला भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए, सुबह 05.50 बजे.

  • तेजिंदरपाल सिंह तूर, पुरूष गोला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए, सुबह 03:45 बजे.


हॉकी-



  • भारत बनाम बेल्जियम, पुरुष हॉकी सेमीफाइनल, सुबह सात बजे.


कुश्ती-



  • सोनम मलिक बनान बोलोरतुया खुरेलखू (मंगोलिया), सुबह 8:30 बजे से शुरू होने के बाद सातवां बाउट.

मंगलवार को सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे भारत और बेल्जियम

मंगलवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम के सामने होगी. इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इसके अलावा अनु रानी, महिला भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए में सुबह 05.50 बजे और तेजिंदरपाल सिंह तूर, पुरूष गोला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए में एक्शन में दिखेंगे. कुल मिलाकर टोक्यो ओलंपिक का 11वां दिन भी रोमांच से भरपूर रहने वाला है. 

छठे नंबर पर रहीं कमलप्रीत कौर

कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में छठे नंबर पर रही. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.70 मीटर का रहा. हालांकि, उनके तीन थ्रो फाउल रहे. कमलप्रीत को मेडल हासिल करने के लिए 65.72 मीटर से ज्यादा का थ्रो करना था. डिस्कस थ्रो का गोल्ड मेडल अमेरिका की वैलेरी ऑलमैन (Valarie Allman) ने जीता, जबकि सिल्वर मेडल जर्मनी की क्रिस्टिन पुडेन्ज़ो (Kristin Pudenz) ने अपने नाम किया. कांस्य पदक क्यूबा की याइमे पेरेज़ के खाते में गया.

कमलप्रीत कौर मेडल की रेस से बाहर

डिस्कस थ्रो मेडल की आस लगाए देशवासियों को उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. कमलप्रीत कौर मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं. वह छठे स्थान पर रहीं. 

छठे स्थान पर हैं कमलप्रीत

भारत के लिए निराशा की खबर है. दरअसल, चौथे प्रयास में कमलप्रीत कौर का थ्रो लीगल नहीं माना गया है. थ्रो करते वक्त कमलप्रीत का पैर फिसल गया, जिससे वह काफी निराश नज़र आई. कमलप्रीत के चार थ्रो में से दो काउंट नहीं हुए हैं. वह छठे स्थान पर बनी हुई हैं.

कमलप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का मौका

टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में आज भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा है. रानी रामपाल की इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. अब भारत एथलेटिक्स में भी इतिहास रच सकता है. कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में उतरेंगी. वह पदक जीतने में कामयाब रहीं तो एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने भारतीय महिला हॉकी टीम को गोल्ड जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं

भारतीय महिला हॉकी टीम के टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने पर खुशी जाहिर करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज कहा कि टीम इतिहास रच रही है. स्टालिन ने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने से बेहद खुश हूं. आप इतिहास रच रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "मैं आपको फाइनल में प्रवेश करने और ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए शुभकामनाएं देता हूं."

पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम के पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय खेल समुदाय ने इसे देश की हॉकी के लिये स्वर्णिम पल करार दिया. भारतीय पुरुष टीम के 49 साल बाद ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अब भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया की विश्व की नंबर दो टीम को 1-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बना ली. 

निशानेबाजी में फिर हाथ लगी निराशा

टोक्यो ओलंपिकं में भारत को निशानेबाजी में एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. शूटर संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पुरुषों के 50 मीटर थ्री पॉजिशन के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए हैं. ऐश्वर्य क्वालिफिकेशन राउंड में 21वें स्थान पर रहे जबकि संजीव को 32वीं पॉजिशन मिली.

अब होंगे ये मैच

आज ओलंपिक में भारत के फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग सिंगल क्वालीफायर- एक बजकर 30 मिनट पर मैच होगा, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन फाइनल- दोपहर एक बजकर 20 मिनट से होंगे. 

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का बयान

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "आज भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है. हमारी महिला और पुरुष हॉकी टीम का ओलंपिक सेमी​फाइनल में पहुंचना ही अपने आप में इतिहास रचना है. 49 साल बाद भारत ओलंपिक में सेमी​फाइनल खेल रहा है." 

दुनिया की 9वें नंबर की भारतीय टीम ने नंबर-2 की ऑस्ट्रेलिया को हराया

दुनिया की नौवें नंबर की भारतीय टीम ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए दुनिया की नंबर-2 ऑस्ट्रेलिया को हराया और पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची. भारत अपने तीसरे ओलंपिक में खेल रहा है. मास्को (1980) के 36 साल के बाद उसने रियो ओलंपिक (2016) के लिए क्वालीफाई किया था. मास्को ओलंपिक में महिला हॉकी टूर्नामेंट 25 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चला था. इसमें सिर्फ छह टीमों ने हिस्सा लिया था.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का ट्वीट

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, "शानदार प्रदर्शन! भारतीय महिला हॉकी टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच रही हैं. हम पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. 130 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं."

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने महिला हॉकी टीम को दी बधाई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने महिला हॉकी टीम को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी है. मंडाविया ने कहा, "भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज टोक्यो में इतिहास रच दिया है. यह पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण है. मैं पूरी महिला हॉकी टीम को इस शानदार जीत पर बधाई एवं सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं."

हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै से बातचीत

हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, "भारतीय टीम ने अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखा. कई खिलाड़ी बीमार हो गए थे. टीम की जीत काफी हद तक फिटनेस पर निर्भर करती है. इस फिटनेस के लिए टीम के कोच को श्रेय जाता है."

पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया 1-0 से मात दे दी है. ये पहला मौका है जब महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.

हॉकी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया है. इसके सात ही टीम इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने शानदार गोल दागा. 

तीसरे क्वार्टर में भी आगे रही टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे हॉकी के मैच का तीसरा क्वार्टर खत्म हो गया. इस क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया टीम भारी नजर आई, लेकिन एक भी गोल नहीं कर सकी. मैच में अभी भी टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है.

टॉप 10 से बाहर हुए शूटर ऐश्वर्य

टोक्यो ओलंपिक के निशानेबाजी में ऐश्वर्य प्रोन राउंड में पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इस राउंट में ऐश्वर्य ने 98, 99, 97, 97  अंक प्राप्त कर 391 का स्कोर किया. इसके बाद उन्हें टॉप 10 से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

हॉकी में 1-0 से आगे टीम इंडिया

पहला क्वार्टर खाली जाने के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  मैच में 1-0 से आगे हो गई है. भारत की तरफ से दूसरे क्वार्टर में गुरजीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल दाग दिया.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी टक्कर

टोक्यो ओलंपिक में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे हॉकी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहला क्वार्टर बिना किसी गोल के खत्म हुआ. हालांकि इसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी.

शूटिंग में तोमर ने दिखाया दम

निशानेबाजी में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पुरुषों के 50 मीटर थ्री पॉजिशन के क्वालिफिकेशन में दूसरी पोजिशन स्थान पर चल रहे हैं. तोमर ने नीलिंग में कुल 397 का स्कोर किया है. उन्होंने पहली सीरीज में 99, दूसरी में 100, तीसरी में 98 और चौथी सीरीज में 100 का स्कोर हासिल किया.

थोड़ी देर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी महिला हॉकी टीम

अब से थोड़ी देर में भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी. इस मैच में टीम से जीत की पूरी उम्मीदे हैं. 8.30 बजे मैच शुरू होगा.

सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं धावक दुती चंद

महिला स्प्रिंटर दुती चंद 200 मीटर हीट चार में सातवीं पोजिशन पर रहीं. दुती सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं. उन्होंने हीट में 23.85 सेकेंड का समय निकाला. दुती का पर्सनल बेस्ट 23.00 सेकेंड का है.

200 मीटर हीट चार मुकाबले में दुती चंद से आस

भारतीय महिला स्प्रिंटर दुती चंद 200 मीटर हीट चार में कामयाबी की उम्मीद है. इसके बाद भारतीय महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. जहां टीम ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए मैदान में उतरेगी.

इन पर टिकीं सबकी निगाहें

एथलेटिक्स में चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) का फाइनल आज खेला जाएगा. इसमें भारत की कमलप्रीत कौर पर सबकी निगाहें टिकी हैं. एथेलटिक्स में ही भारत को देश की तेज धावक दुती चंद से है उम्मीदे हैं.

टोक्यो ओलंपिक के आज भारत का कार्यक्रम

एथलेटिक्स



  • दुती चंद, महिला 200 मीटर हीट चार, भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर

  • कमलप्रीत कौर, महिला चक्का फेंक फाइनल, शाम साढ़े चार बजे से


घुड़सवारी-



  • फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग सिंगल क्वालीफायर, भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर

  • इवेंटिंग व्यक्तिगत जंपिंग फाइनल,  शाम पांच बजकर 15 मिनट पर


हॉकी-



  • भारत बनाम आस्ट्रेलिया, महिला हॉकी सेमीफाइनल, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से


निशानेबाजी-



  • संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजे से

  • मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन फाइनल, भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 20 मिनट से

हॉकी- भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका

भारतीय हॉकी टीम के पास आज सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. भारतीय हॉकी टीम ने अब तक टोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम की टक्कर ग्रेट ब्रिटेन के साथ है.

बैडमिंटन- शाम पांच बजे शुरू होगा सिंधु का मैच

बैडमिंटन में आज पीवी सिंधु ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगी. सेमीफाइनल में मिली हार के बाद सिंधु के गोल्ड जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है. पीवी सिंधु  शाम पांच बजे मैदान में उतरेंगी.

बैडमिंटन- पीवी सिंधु से है ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद

सतीश कुमार की हार के बाद अब सारे देश की नज़रें पीवी सिंधु पर हैं. पीवी सिंधु आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैदान में उतरेंगी. शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा.

हॉकी- सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

हॉकी में ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली और चार क्वार्टर तक मैच 2-2 से बराबरी पर रहा. लेकिन पेनल्टी शूटऑउट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली. जर्मनी पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है.

हॉकी- क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी भारतीय टीम

हॉकी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय मेंस टीम का सामना ग्रेट ब्रिटेन के साथ है. भारत के लिए ब्रिटेन की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक का सफर काफी अच्छा रहा है.

बॉक्सिंग- सतीश कुमार ने गंवाया क्वार्टर फाइनल

भारत के लिए बॉक्सिंग से भी निराशा ही मिल रही है. सतीश कुमार ने 91 किलोग्राम कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला गंवा दिया है. उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव ने सतीश कुमार को क्वार्टर फाइनल में कोई मौका नहीं दिया. सतीश कुमार ने हालांकि क्वार्टर फाइनल का सफर तय करके इतिहास रचा.

बॉक्सिंग- सतीश कुमार ने दूसरा राउंड गंवाया

सतीश कुमार के लिए आगे की राह बेहद मुश्किल लग रही है. उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सतीश कुमार ने दूसरा राउंड भी गंवा दिया है. यहां से सतीश कुमार के लिए वापसी का रास्ता नामुमकि नज़र आ रहा है.

बॉक्सिंग- सतीश कुमार ने पहला राउंड गंवाया

91 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सतीश कुमार ने पहला राउंड गंवा दिया है. सतीश कुमार ने अटैक करने की कोशिश की थी. लेकिन उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव पहले राउंड में सतीश कुमार पर भारी पड़े. सतीश कुमार के पास अभी वापसी करने का मौका है.

बॉक्सिंग- रिंग में पहुंच चुके हैं सतीश कुमार

उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव के खिलाफ सतीश कुमार का मुकाबला शुरू हो चुका है. सतीश कुमार के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है. आज पूरे भारत की नज़रें सतीश कुमार पर हैं.

बॉक्सिंग- शुरू होने वाला है सतीश कुमार का मुकाबला

सुबह से पूरा भारत सतीश कुमार के मुकाबले का इंतजार कर रहा है. कुछ ही मिनट बाद सतीश कुमार बॉक्सिंग रिंग में होंगे. सतीश कुमार के पास क्वार्टर फाइनल जीतकर इतिहास रचने का मौका है.

बॉक्सिंग- सतीश कुमार पक्का कर सकते हैं मेडल

बॉक्सिंग में सतीश कुमार के पास मेडल पक्का करने का मौका है. सतीश कुमार 91 किलोग्राम कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल खेलने उतरेंगे. सतीश कुमार अगर आज का मैच जीत जाते हैं तो भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो जाएगा. सतीश कुमार का मैच सुबह 9.36 पर शुरू होगा.

घुड़सवारी- फवाद मिर्जा रच चुके हैं इतिहास

फवाद मिर्जा और उनके घोड़े 'सेगनुएर मेडिकोट' ने ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेते ही इतिहास रचा है. दरअसल, फवाद मिर्जा दो दशक के बाद ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारत के पहले घुड़सवार हैं. फवाद मिर्जा से भारत को भविष्य में बड़ी उम्मीदें हैं. 

घुड़सवारी- 12वें स्थान पर चल रहे हैं फवाद मिर्जा और उनके घोड़े 'सेगनुएर मेडिकोट'

घुड़सवारी में भी भारत के लिए ज्यादा अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. भारत के फवाद मिर्जा और उनके घोड़े सेगनुएर मेडिकोट 12वें स्थान पर चल रहे हैं. इस इवेंट में कुल 25 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. फवाद मिर्जा ने हालांकि अब तक अपने घुड़सवारी के टेलेंट से सभी को प्रभावित किया है.

नमस्कार!

एबीपी न्यूज के ओलंपिक खेलों से जुड़े लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. ओलंपिक खेलों के 10वें दिन भारत बैडमिंटन, हॉकी और बॉक्सिंग में चुनौती पेश कर रहा है. भारत की पीवी सिंधु आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैदान में उतरेंगी. वहीं बॉक्सिंग की 91 किलोग्राम कैटेगरी में सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल खेलेंगे. सतीश कुमार के पास भारत के लिए मेडल पक्का करने का अच्छा मौका है. भारत की मेंस हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. ओलंपिक खेलों से जुड़ी हर एक अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

पीवी सिंधु पर हैं नज़रें

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. पीवी सिंधु के पास फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने का मौका है. भारत का कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक में बैडमिंटन के दो मेडल नहीं ला पाया है. लेकिन सिंधु इतिहास रचने से एक कदम दूर खड़ी हैं.

बॉक्सिंग- पूजा रानी पर हैं नज़रें

बॉक्सिंग में भारत का आज एक और मेडल पक्का हो सकता है. आज भारत की पूजा रानी क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. अगर पूजा रानी आज जीतने में कामयाब हो जाती हैं तो टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग में भारत का दूसरा मेडल पक्का हो जाएगा. 

हॉकी- भारतीय महिला टीम को मिली जीत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम को जीत मिल गई है. भारत ने 4-3 से इस मुकाबले को अपने नाम किया. भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने शुक्रवार को आयरलैंड को हराया था. भारतीय महिला हॉकी टीम इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल की रेस में बनी हुई है. भारत को अब आयरलैंड की हार का इंतजार करना होगा.

हॉकी- भारत को फिर से बढ़त मिली

भारतीय महिला हॉकी टीम एक बार फिर से बढ़त बनाने में कामयाब हो गई है. भारत अब 4-3 से आगे है. वंदना ने भारत के लिए आज के मैच में तीसरा गोल किया है. भारत को अब मैच के आखिरी 10 मिनट में ये बढ़त बनाकर ही रखनी होगी.

हॉकी- भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 3-3 से बराबरी पर

भारतीय महिला हॉकी टीम मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है. तीसरे क्वार्टर में भी दक्षिण अफ्रीका वापसी करने में कामयाब हो गया है. अब मुकाबला 3-3 से बराबरी पर है. आखिरी क्वार्टर में भारत को हर हाल में बढ़त बनाकर जीत दर्ज करनी होगी. भारत अगर आज जीत हासिल नहीं कर पाता है तो उसका क्वार्टर फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.

हॉकी- भारत को फिर से बढ़त मिली

तीसरे क्वार्टर में भारत ने फिर से मजबूत तरीके से वापसी की है. भारत अब 3-2 की बढ़त बना चुका है. भारत को हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने बढ़त बनाकर रखनी होगी. भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए आज का मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है.

हॉकी- बराबरी पर चल रहा है मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेहद कांटे की टक्कर चल रही है. भारत ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में गोल करके 2-1 से बढ़त बना ली थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में गोल करके मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया है. भारत के लिए जीत हासिल करना बेहद जरूरी है.

हॉकी- भारत को जारी रखना होगा अटैक

भारतीय महिला हॉकी टीम को दक्षिण अफ्रीका के ऊपर दबाव बनाकर रखना होगा. अभी तक भारत क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाया है. भारत ने हालांकि दूसरे क्वार्टर का आगाज शानदार किया है. भारत ने दूसरा गोल कर दिया है. वंदना ने दूसरा गोल करके टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी है.

हॉकी- भारत और दक्षिण अफ्रीका 1-1 बराबरी पर

दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्वार्टर के अंत में शानदार वापसी की है. दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है. भारत ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना रखा है.

हॉकी- पेनल्टी कॉर्नर चूक रही है भारतीय टीम

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के शुरुआती पांच मिनट में ही दो पेनल्टी कॉर्नर मिल चुके हैं. लेकिन भारत इन्हें गोल में नहीं बदल पाया है. पिछले 16 पेनल्टी कॉर्नर पर भारत एक भी गोल हासिल नहीं कर पाया है. आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने 14 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए थे.

हॉकी- अटैक कर रही है भारतीय टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्वार्टर में अटैक के साथ शुरुआत की है. दूसरे मिनट में ही भारत पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में कामयाब रहा. भारत जितने बड़े गोल अंतर से इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होगा उतनी ही उसकी आगे की राह आसान हो जाएगी.

हॉकी- भारतीय महिला टीम मैदान में

हॉकी में भारतीय महिला टीम मैदान में है. भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ है. भारत ने कल आयरलैंड को मात देकर अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को आज का मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.

डिस्कस थ्रो- सीमा पूनिया बाहर हुईं

डिस्कस थ्रो में भारत की सीमा पूनिया की चुनौती समाप्त हो गई है. सीमा पूनिया फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. क्वालीफिकेशन राउंड में सीमा पूनिया 16वें पायदान पर रहीं और उनका टोक्यो ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया.

डिस्कस थ्रो- कमलप्रीत कौर ने रचा इतिहास

डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है. अपने तीसरे प्रयास में कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर स्कोर किया. कमलप्रीत कौर भारत की ओर से रिकॉर्ड स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. कमलप्रीत कौर ने फाइनल में जगह बना ली है. इतना ही नहीं कमलप्रीत कौर अब मेडल की तगड़ी दावेदार बनकर उभरी हैं.

डिस्कस थ्रो- कमलप्रीत कौर ने किया कमाल

डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर ने कमाल कर दिया है. ग्रुप बी में कमलप्रीत कौर ने अपने दूसरे प्रयास 63.97 मीटर का स्कोर हासिल किया है. पहले प्रयास में कमलप्रीत कौर 60.25 मीटर का स्कोर हासिल करने में कामयाब रही थी. दोनों ग्रुप में कमलप्रीत कौर अब दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. कमलप्रीत कौर का फाइनल में जगह बनाना तय है. कमलप्रीत कौर अपना बेस्ट प्रदर्शन करती हैं तो उनका मेडल जीतना पक्का है.

बॉक्सिंग- अमित पंघाल की चुनौती समाप्त

बॉक्सिंग में भारत को निराशा मिली है. अमित पंघाल राउंड ऑफ 16 की रेस से बाहर हो गए हैं. अमित पंघाल ने पहला राउंड जीत लिया था, लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में वो पिछड़ गए. अमित पंघाल से भारत को मेडल की बहुत ज्यादा उम्मीद थी. अमित पंघाल का टोक्यो ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया है.

बॉक्सिंग- पिछड़ रहे हैं अमित पंघाल

कोलंबिया के बॉक्सर से अमित पंघाल को कड़ी चुनौती मिल रही है. अमित पंघाल दूसरे राउंड में पिछड़ गए हैं. अमित पंघाल को तीसरा राउंड हर हाल में जीतना होगा.

बॉक्सिंग- अमित पंघाल की शानदार शुरुआत

52 किलोग्राम कैटेगरी में अमित पंघाल ने शानदार शुरुआत की है. अमित पंघाल ने पहला राउंड अपने नाम कर लिया है. अमित पंघाल बॉक्सिंग में भारत के लिए एक और मेडल की बड़ी उम्मीद हैं.

तीरंदाजी- भारत की चुनौती समाप्त

तीरंदाजी में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. अतानु दास ने राउंड ऑफ 16 का मुकाबला गंवा दिया है. अतानु दास और जापान के खिलाड़ी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन आखिरी सेट में अतानु दास से चूक हुई और उन्होंने मैच गंवा दिया. अतानु दास के अलावा भारत के बाकी सभी तीनों तीरंदाज पहले ही बाहर हो चुकी थे.

तीरंदाजी- अतानु दास ने तीसरे सेट में की वापसी

तीरंदाजी में अतानु दास भारत की उम्मीद बने हुए हैं. अतानु दास ने तीसरा सेट जीत लिया है. अतानु जापान के खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. 

तीरंदाजी- अतानु दास ने गंवाया पहला सेट

अतानु दास के लिए शुरुआत खराब रही है. अतानु दास ने पहला सेट गंवा दिया है. मुकाबले में बने रहने के लिए अतानु दास को जल्द ही वापसी करनी होगी.

तीरंदाजी- अतानु दास राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में

तीरंदाजी में भारत के लिए मेडल की आखिरी उम्मीद अतानु दास मैदान में हैं. अतानु दास की टक्कर जापान के खिलाड़ी से है. अतानु दास क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान में हैं. 

बॉक्सिंग- अमित पंघाल पेश करेंगे चुनौती

भारत के अमित पंघाल आज मैदान में उतरेंगे. राउंड ऑफ 16 में जगह बनाने के लिए अमित पंघाल को कोलंबिया के बॉक्सर को मात देनी होगी. अमित पंघाल पर सारे देश की नज़रें हैं. अमित पंघाल को गोल्ड के दावेदारों में से एक माना जा रहा है.

डिस्कस थ्रो- ग्रुप बी के मुकाबले शुरू

डिस्कस थ्रो में ग्रुप बी के मुकाबले शुरू हो गए हैं. ग्रुप बी में भारत की कमलप्रीत कौर हिस्सा ले रही हैं. ग्रुप ए से कोई भी खिलाड़ी 64 मीटर का टारगेट हासिल नहीं कर पाया था. ग्रुप बी के बाद फाइनल में जगह बनाने वाले 12 खिलाड़ियों के नाम सामने आएंगे.

डिस्कस थ्रो- सीमा पूनिया को करना होगा इंतजार

पहले ग्रुप के सभी खिलाड़ियों ने अपने तीनों प्रयास पूरे कर लिए हैं. पहले ग्रुप में सीमा पूनिया छठा स्थान हासिल करने में कामयाब रही हैं. फाइनल में 12 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी. सीमा पूनिया फिलहाल छठे स्थान पर हैं. अब ग्रुप बी के खिलाड़ी अपने प्रयास पूरे करने मैदान में उतरेंगे. ग्रुप बी के बाद फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों का नाम सामने आएगा.

डिस्कस थ्रो- फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं सीमा पूनिया

सीमा पूनिया के फाइनल में पहुंचने की संभावना बनी हुई है. फाइनल में पहुंचने के लिए 64 मीटर स्कोर हासिल करना होता है. अगर ये स्कोर हासिल नहीं होता है तो बेस्ट 12 खिलाड़ियों को अगले दौर में जगह मिलती है.

डिस्कस थ्रो- सीमा पूनिया छठे स्थान पर

सीमा पूनिया ने तीसरा प्रयास भी पूरा कर लिया है. तीसरे प्रयास में सीमा पूनिया का स्कोर 58.93 मीटर रहा. सीमा पूनिया फिलहाल छठे स्थान पर बनी हुई हैं. उम्मीद है कि अपने दूसरे प्रयास के लिए जरिए सीमा पूनिया क्वालीफाई कर पाएंगी.

डिस्कस थ्रो- सीमा पूनिया की चुनौती शुरू

डिस्कस थ्रो में भारत की ओर से सीमा पूनिया चुनौती पेश कर रही हैं. सीमा पूनिया का पहला प्रयास फाउल रहा, जबकि दूसरे प्रयास में उन्होंने 60 मीटर स्कोर किया. सीमा पूनिया को तीसरा प्रयास मिलेगा. फिलहाल सीमा पूनिया पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं. सीमा पूनिया को क्वालीफाई करने के लिए 64 मीटर स्कोर हासिल करना होगा.

मुक्केबाजी में 'महिला पंच' से भारत को पदक की उम्मीद

मुक्केबाजी के महिला मुकाबले में पूजा रानी भारतीय फैंस की उम्मीद बनकर मैदान में उतरेंगी. उनके सामने चीनी खिलाड़ी ली कियान होंगी. 75 किग्रा महिला प्री-क्वार्टर फाइनल का यह मैच दोपहर 3 बजकर 36 मिनट से शुरू होगा.

मेडल पर भारतीय 'पंच'

मुक्केबाजी के मुकाबले में अमित पंघाल भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे. इनके सामने होंगे कोलंबिया के मुक्केबाज युबेर्जेन रिवास. 52 किग्रा पुरुष प्री-क्वार्टर फाइनल मैच पंघाल से भारत को काफी उम्मीदे हैं. यह मैच सुबह 7 बजकर 30 से शुरू होगा.

पीवी सिंधू से उम्मीद

बैडमिंटन के महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू भारतीय चुनौती पेश करेंगी. उनके खिलाफ चीनी खिलाड़ी ताइ जू यिंग मैदान में उतरेंगी. यह मैच दोपहर 3 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा.

लंबी कूद में भारत

पुरुष की लंबी कूद प्रतियोगिता के क्वालीफिकेशन राउंड में सिरिशंकर भारतीय चुनौती पेश करेंगे. ग्रुप बी का यह मैच दोपहर 3 बजकर 40 मिनट से शुरू होगा.

महिला चक्का फेंक मुकाबला

महिला चक्का फेंक के क्वॉलीफिकेशन राउंड के ग्रुप ए में सीमा पूनिया भारतीय चुनौती पेश करेंगी. यह मैच सुबह 6 बजे से शुरू होगा. वहीं महिला चक्का फेंक क्वॉलीफिकेशन ग्रुप बी में कमलप्रीत कौर भारत की ओर से मैदान में उतरेंगी. यह मुकाबला सुबह 7 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा.

तीरंदाजी में भारत की उम्मीद

तीरंदाजी में अतनु दास भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे. उनके सामने होंगे जापान के खिलाड़ी ताकाहारू फुरुकावा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगा.

बैकग्राउंड

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा. भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज सेमीफाइनल मैच में विश्व चैंपियन बेल्जियम से 5-2 से हार गई. वहीं कुश्ती में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा.  


वहीं बॉक्सिंग में पूजा रानी मैच में जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेंगी. पूजा रानी के सामने चीनी बॉक्सर ली क्यू होंगी. ली क्यू साल 2016 के रियो ओलंपिक में ब्रोंज मेडल जीत चुकी हैं.


महिला हॉकी टीम के पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय खेल समुदाय ने इसे देश की हॉकी के लिये स्वर्णिम पल करार दिया. भारतीय पुरुष टीम के 49 साल बाद ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद सोमवार को महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की विश्व में नंबर दो टीम को 1-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी. 


पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान वीरेन रासकुइन्हा ने इसे स्वर्णिम पल करार देते हुए कहा, ‘‘भारतीयों ने जिस तरह से अपने गोल का बचाव किया उससे काफी प्रभावित हूं. उन्होंने केवल बचाव ही नहीं किया, उन्होंने बढ़त मजबूत करने की भी कोशिश की. उन्होंने आस्ट्रेलियाई सर्किल में घुसने में हिचकिचाहट नहीं दिखायी.’’


ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया जो बाद में निर्णायक साबित हुआ. रासकुइन्हा ने कहा, ‘‘दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ गोल करना शानदार है. वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं थी. भाग्य ने भी साथ दिया लेकिन मायने यह रखता है कि भारत के खाते में गोल जुड़ गया. भारत सेमीफाइनल में बुधवार को अर्जेंटीना का सामना करेगा. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.