Tokyo 2020 Olympion Marriage: इस साल एशियन गेम्स (Asian Games) और कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की तैयारी में जुटे भारतीय जेवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह (Shivpal Singh) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिपक में सिल्वर मेडल जीतने वाले शिवपाल सिंह फिलहाल इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) में सीनियर नॉन कमिसन्ड ऑफिसर हैं. 85.47 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले शिवपाल ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के साथ टोक्यों की उड़ान भरी थी.


हालांकि अच्छी शुरुआत के बावजूद को फाइनल राउंड में जगह नहीं बना सके, जबकि उनके साथी नीरज चोपडा ने जोहनेस वेटर जैसे दिग्गज ओलंपिक चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक जीता. ये भारत के ट्रैक एंड फील्ड (Track and Field) इवेंट में पहला पदक भी था. टोक्यो में निराशा के बाद देश लौटे शिवपाल एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में जुटे हुए हैं.  टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले शिवपाल सिंह 16 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.


होने वाली पत्नी का नाम है अंजली


उनकी होने वाली पत्नी का नाम अंजली है. ये शादी चिंदौली में होगी, जो उनका होमटाउन है. शिवपाल सिंह टोक्यो से आने के बाद अगस्त में अंजली से मिले थे और दोनों परिवारों ने बड़े इवेंट्स से पहले उन्हें शादी के बंधन में बांधने का फैसला कर लिया. शिवपाल ट्रैक एंड फील्ड इवेंट के एक बेहतरीन एथलीट हैं और अपनी मेहनत से हर मुकाब हासिल करने की क्षमता रखते हैं.


शिवपाल सिंह आने वाले समय में भारतीय एथलेटिक्स को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं और नीरज चोपड़ा के साथ मिलकर देश को कई इवेंट्स में दोहरी खुशी दे सकते हैं. हालांकि जुनियर लेवल से लेकर सीनियर लेवल तक उनका सफर चोट से भरा रहा है. साल 2015 में उन्हें जुनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुना गया लेकिन चोट की वजह  से शिवपाल भाग नहीं ले सके. 2018 एशियन गेम्स (2018 Asian Games) में भी शिवपाल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. शानदार शुरुआत के बाद फाइनल राउंड से पहले उन्हें चोट लगी और वो अपनी थ्रो नहीं कर पाए.


उम्मीद है लेडी लक के साथ शिवपाल सिंह की किस्मत बदलेगी और आने वाले समय में देश को वो और गोल्ड दिलाएंगे.


IPL Auction 2022: CSK से लेकर LSG तक, पहले दिन की नीलामी के बाद ऐसी दिखती हैं सभी 10 टीमें, जानें किसने किसे खरीदा


IPL Auction 2022: IPL के इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने आवेश खान, लखनऊ ने 10 करोड़ में खरीदा