रूसी गो-कार्टर आर्टेम सेवेरिउखिन को उनकी टीम के द्वारा बर्खास्त कर दिया है. पुर्तगाल में रविवार को CIK-FIA यूरोपीय कार्टिंग चैम्पियनशिप जीतने के बाद आर्टेम ने पोडियम पर नाजी सैल्यूट किया था.  जिस वजह से उनके ऊपर ये कार्रवाई हुई हैं. एफआईए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. ख़बरों की मानें तो इस युवा रेसर पर बैन भी लगाया जा सकता है.  


इटली की तरफ से ले रहे थी हिस्सा 


युक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध की वजह से रूसी रेसर अपने देश की तरफ से नहीं खेल पा रहा है. रेस के बाद अवार्ड समारोह में रूस का नेशनल एंथम भी नहीं बजाया जा रहा है. जिस वजह से उन्होंने इटली के झंडे के नीचे इस रेस में हिस्सा लिया था. 


रेस के बाद पोडियम पर खंडे होने के बाद उन्होंने छाती को  थपथपाया और अपना दाहिना हाथ आगे किया था. इसी तरह का इशारा हिटलर और इटली के फासीवादी तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी भी करते थे. हालांकि युवा रेसर ने इस बात को पूरी तरह से नकार रहे हैं कि उन्होंने नाजी सलामी दी है. उनका कहना है कि वो एन्जॉय कर रहे थे और परिवार और दोस्तों को इशारा कर रहे थे. 


आर्टेम सेवेरिउखिन ने जारी किया बयान


इस विवाद को लेकर आर्टेम सेवेरिउखिन ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, मैं रोपीय चैम्पियनशिप का राउंड जीतकर खुश था. मैं रूस से हूँ और मैंने अपनी टीम और रिश्तेदारों का अभिवादन किया था. किसी ने इसे गलत तरह से लिया है. मैंने उन्हें धन्यवाद दिया है. मैं अपने देश रूस के साथ खड़ा हूं. 


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग


Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच