Neeraj Chopra Gold Medal: टोक्यो ओलंपिक में शनिवार का दिन भारत के लिए खुशियों भरा रहा. एक तरफ नीरज चोपड़ा ने देश को पहला गोल्ड दिलाया, तो दूसरी तरफ पहलवान बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को दिग्गज धावक मिल्खा सिंह को समर्पित किया. फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह का बीते जून में कोविड-19 के कारण निधन हो गया था. भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद चोपड़ा ने कहा, ‘‘मिल्खा सिंह स्टेडियम में राष्ट्रगान सुनना चाहते थे. वह अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका सपना पूरा हो गया.’’


मिल्खा सिंह के बेटे हुए भावुक
नीरज की तरफ से मिले इस सम्मान से मिल्खा सिंह के पुत्र और स्टार गोल्फर जीव मिल्खा सिंह भावुक हो गए और उन्होंने तहेदिल से उनका आभार व्यक्त किया. जीव ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, ‘‘पिताजी वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे. एथलेटिक्स में पहले स्वर्ण पदक से उनका सपना आखिर सच हुआ. यह ट्वीट करते हुए मैं रो रहा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि ऊपर पिताजी की आंखों में भी आंसू होंगे. यह सपना साकार करने के लिये आभार.’’






उन्होंने आगे लिखा, ‘‘आपने न सिर्फ ओलंपिक खेलों में देश के लिये एथलेटिक्स का पहला स्वर्ण पदक जीता, आपने इसे मेरे पिता को समर्पित किया. मिल्खा परिवार इस सम्मान के लिये तहेदिल से आभार व्यक्त करता है.’’






भारत ने टोक्यो ओलंपिक में जीते 7 मेडल
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल अपने नाम किए. भारत ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ ओलंपिक का समापन किया है. भारत ने किसी एक ओलंपिक खेल में सर्वाधिक पदक जीतने का नया रिकार्ड बनाया. अब तक भारत का यह ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. नीरज चोपड़ा के गोल्ड के अलावा मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज और लवलिना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता.


यह भी पढ़ेंः Neeraj Chopra Achievements: अब तक इन प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा चुके हैं नीरज चोपड़ा, पढ़ें प्रमुख उपलब्धियां