Neeraj Chopra Achievements: टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा देश और दुनिया में अब तमाम प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने शनिवार को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारत के लिए ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड एथलेटिक्स में यह पहला मेडल है. आज आपको बता रहे हैं कि नीरज चोपड़ा अब तक किन बड़ी प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन कर चुके हैं. भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा की अब तक की प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं. 


एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में जीता गोल्ड
साल 2018 में आयोजित हुए एशियाई खेलों में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था. उन्होंने 1 साल में दो बड़ी प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद से ही उम्मीद थी कि वे ओलंपिक में मेडल जीतेंगे और वे इस उम्मीद पर खरा उतरे. 


एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप
नीरज ने 2017 में आयोजित हुए एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी अपना जलवा बिखेरा था. उन्होंने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वे कई मौके पर देश को गर्वित कर चुके हैं.


विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप
नीरज चोपड़ा काफी कम उम्र से ही एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे हैं. उन्होंने 2016 में कम उम्र में ही विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर भारत का नाम रोशन किया था. 


दक्षिण एशियाई खेल और एशियाई जूनियर चैंपियनशिप
2016 में उन्होंने दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. वह बेहद कम अंतर से गोल्ड से चूक गए थे. 


उनके नाम यह रिकॉर्ड भी दर्ज
भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा वर्तमान राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक (88.07 मीटर- 2021) भी हैं. इसके अलावा वे वर्तमान विश्व जूनियर रिकॉर्ड धारक (86.48 मीटर - 2016) हैं. नीरज ने भारत को भाला फेंक में अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. उन्होंने दुनिया के लगभग सभी बड़ी प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल कर देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है. 


यह भी पढ़ेंः Neeraj Chopra Father Reaction: घर से 15-16 किमी दूर जाकर प्रैक्टिस करते थे नीरज चोपड़ा, गोल्ड जीतने पर जानें पिता ने क्या कहा?