Manika Batra Wins: भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए यूक्रेन की मारग्रेटा सोसका के खिलाफ टोक्यो ओलंपिक के महिला सिंगल्स इवेंट का अपना दूसरे दौर का मुकाबला जीत लिया है. इसके साथ ही मनिका पदक जीतने से केवल एक कदम दूर हैं. मनिका ने टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन रविवार को दूसरे दौर के मुकाबले में 32वीं वरीयता प्राप्त मारग्रेटा को 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5 और 11-7 के अंतर से हराया.   


बत्रा की इस मैच में शुरुआत बेहद खराब रही और वो यूक्रेन की खिलाड़ी के खिलाफ पहले दोनों गेम हार गई थी. इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और अगले दोनों गेम जीत स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया.मागरिटा ने पांचवा गेम अपने नाम कर 3-2 की बढ़त बना ली लेकिन मनिका ने छठे गेम में शानदार वापसी करते हुए 11-5 से जीत हासिल करते हुएमें  3-3 से बराबरी कर ली. इसके बाद सातवें और निर्णायक गेम में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 4-3 से ये मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया.


पहले दौर में ब्रिटेन की खिलाड़ी को दी थी 4-0 से मात 


इस से पहले कल खेले गए अपने पहले दौर के मैच में दुनिया की 62वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने ब्रिटेन की टिन टिन हो के खिलाफ 4-0 से एकतरफा जीत हासिल की थी. यह मैच कुल 30 मिनट चला. मनिका ने टिन टिन हो के खिलाफ 11-7,11-6,12-10,11-9 से ये मुकाबला अपने नाम किया था. 


इससे पहले कल ही खेले गए मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले में मनिका और अचंता शरत कमल की जोड़ी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय जोड़ी को एकतरफा मुक़ाबले में चीनी ताइपे की लिन और चेंग की जोड़ी ने 8-11, 6-11, 5-11, 4-11 के अंतर से मात दी थी.


यह भी पढ़ें 


Tokyo Olympics 2020: टेनिस में भी भारत के हाथ लगी निराशा, सानिया और अंकिता की जोड़ी पहले दौर में हुई बाहर


Tokyo Olympics: जीत के बाद सिंधु ने कहा-अपनी आक्रामकता और तकनीक पर कर रही हूं काम