लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी होने वाली है. यह 128 साल बाद होगा जब ओलंपिक खेलों में क्रिकेट (Cricket in Olympic) खेला जाएगा. जबसे LA2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट मैच करवाने की घोषणा हुई है, तभी से यह जटिल सवाल बना हुआ है कि आखिर इसमें कितनी टीम खेलेंगी और उनका क्वालीफिकेशन कैसे होगा? दरअसल अब ICC के सामने एक जटिल समस्या आ गई है कि आखिर ओलंपिक टूर्नामेंट के लिए कौन-कौन सी टीम क्वालीफाई करेंगी.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार 13 जुलाई और 17 जुलाई के बीच सिंगापुर में ICC कॉन्फ्रेंस होगी. रिपोर्ट अनुसार बैठक में ICC सीनियर क्रिकेट खेलने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र पर भी चर्चा करेगी. अभी 15 साल या उससे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं. आईसीसी इस नियम में बदलाव की पेशकश रख सकती है.
ICC की कॉन्फ्रेंस में किन मुद्दों पर चर्चा होगी
बताया जा रहा कि इस कॉन्फ्रेंस में लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स 2028 में टीमों की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी. यह भी एक सवाल बना हुआ है कि मेजबान होने के नाते संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को डायरेक्ट क्वालीफिकेशन मिलेगा या नहीं. इस विषय पर भी चर्चा संभव है. इसके साथ-साथ ऑफिशियल मोबाइल क्रिकेट गेम लॉन्च करने पर भी चर्चा संभव है.
ओलंपिक में क्वालीफिकेशन से जुड़ी समस्या यह है कि ओलंपिक में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड, ग्रेट ब्रिटेन के रूप में प्रतिस्पर्धा करते हैं. दूसरी ओर क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम खेलती है, लेकिन ओलंपिक खेलों में कैरेबियाई देश अलग-अलग देश के तौर पर भाग लेते हैं. आईसीसी को इसी विषय पर फैसला लेना है. शायद ही ऐसा हो कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट करवाया जाए. टी20 वर्ल्ड कप की टेबल या टी20 रैंकिंग्स के आधार पर टीमें क्वालीफाई कर सकती हैं.
यूएसए को लेकर समस्या यह है कि वो अभी ICC का फुल मेंबर नहीं है. अगर उसे डायरेक्ट क्वालीफिकेशन मिलता है तो रैंकिंग्स के आधार पर बाकी 5 टीम ही क्वालीफाई कर पाएंगी.
यह भी पढ़ें: