Great Britain Cricket Team in 2028 Olympics: ओलंपिक्स में 128 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट की वापसी (Cricket in Olympics) होने जा रही है. 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स (2028 Los Angeles Olympics) में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे. यह भी घोषणा हो चुकी है कि क्रिकेट टूर्नामेंट में दुनिया की सिर्फ 6 ही टीम क्वालीफाई कर पाएंगी. इस बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है कि ओलंपिक खेलों में ग्रेट ब्रिटेन की टीम वापसी करने वाली है. इस विषय पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत जारी है.
स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ट्रुडी लिंडब्लेड ने अंग्रेजी मीडिया चैनल BBC से बातचीत करते हुए बताया कि स्कॉटलैंड क्रिकेट मैनेजमेंट का ECB के साथ बहुत अच्छा रिलेशन बना रहा है. दोनों टीम एकसाथ मिलकर ओलंपिक्स में 'टीम ग्रेट ब्रिटेन' के गठन पर विचार कर रही हैं.
इंग्लैंड नहीं, ओलंपिक्स में खेलेगी 'टीम ग्रेट ब्रिटेन'
मौजूदा ICC रैंकिंग पर नजर डालें तो मेंस टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड दूसरे और महिला रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. मगर स्कॉटलैंड, पुरुष और महिला रैंकिंग के टॉप-10 में भी शामिल नहीं है. इस संदर्भ में ट्रुडी लिंडब्लेड ने कहा, "टूर्नामेंट में सिर्फ 6 टीम भाग लेंगी, ऐसे में टीम ग्रेट ब्रिटेन का कॉन्सेप्ट हम दोनों के हित में होगा."
स्कॉटलैंड बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ने यह भी खुलासा किया कि ECB के अधिकारी इस नए प्लान के प्रति सकारात्मक अपनाए हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इंग्लैंड एंड वेल्स 2026 और फिर 2030 में भी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स की मेजबानी करने वाला है. इस बीच लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स एक नए अवसर के रूप में उभर कर सामने आया है.
पुरुषों की फुटबॉल टीम को छोड़ दिया जाए तो ओलंपिक खेलों में यूनाइटेड किंगडम के एथलीट ग्रेट ब्रिटेन का ही प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं. मगर ब्रिटिश ओलंपिक एसोसिएशन प्रयास कर रहा है कि 2028 ओलंपिक्स में उसके सारे एथलीट ग्रेट ब्रिटेन के झंडे का प्रतिनिधित्व करने उतरें.
यह भी पढ़ें: