भारतीय महिला निशानेबाज-अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला ने सोमवार को 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों का टिकट हासिल कर लिया है. अंजुम और अपूर्वी टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल करने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं.
दक्षिण कोरिया के चांगवान में जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में 24 साल की अंजुम ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का सिल्वर मेडल हासिल किया. उन्होंने 248.4 अंक हासिल कर इस इवेंट में दूसरा स्थान पाया. दक्षिण कोरिया की इम हाना ने इस इवेंट में 251.1 अंकों के साथ गोल्ड और युनहिया जुंग ने 228.0 अंकों के साथ ब्रॉन्ज जीता.
इसी इवेंट में हालांकि, अपूर्वी को 207 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त हुआ, लेकिन उन्होंने टीम स्पर्धा में अंजुम और मेहुली घोष के साथ मिलकर 1879 अंक हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीत लिया. यह पहली बार हुआ है कि भारत ने एक इवेंट में दो ओलम्पिक टिकट हासिल किए हैं. इस पर अपूर्वी ने कहा कि ओलम्पिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है.
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दीपक कुमार को 164.1 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल हुआ. महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में मनीषा कीर ने कुल 41 अंक हासिल कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.
उल्लेखनीय है कि 52वां आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप 2020 में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक खेलं के लिए पहली क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता है. आईएसएसएफ के जरिए 15 प्रतियोगिताओं के लिए ओलम्पिक खेलों में कुल 60 टिकट दिए जाएंगे.