नई दिल्ली: सोमवार सुबह से मीडिया रिपोर्ट्स थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर अपने से 20 साल बड़े रवि शास्त्री को डेट कर रही हैं. अब इस मामले में  निम्रत कौर ने चुप्पी तोड़ते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने साफतौर पर तो कुछ नहीं लिखा लेकिन इशारों-इशारों में ये कह दिया है कि उनके लिंकअप की सारे खबरें बेबुनियाद हैं.

निम्रत कौर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा, ''फैक्ट ये है कि मुझे रूटकेनाल करवाना है. बाकी सब आप जो खबरें पढ़ रहे हैं मनघडंत कहानियां हैं. कई बार मनघडंत कहानियां आपको हर्ट कर सकती हैं.''

निम्रत कौर के इस ट्वीट से ये साफ है कि वो अपने और रवि शास्त्री के अफेयर को लेकर सफाई दे रही हैं. आपको बाता दें कि खबरें थी कि फिल्म एक्ट्रेस  निम्रत कौर अपने से 20 साल बड़े पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री को डेट कर रही हैं. लेकिन इस सब के बीच अब बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट दावा कर रही है कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन पिछले कुछ समय से ये दोनों साथ नहीं हैं और उनका ब्रेकअप हो गया है.

मालदीव में नवाबों की तरह छुट्टियां मना रहे हैं सैफ और करीना, सामने आईं हैं दिलचस्प तस्वीरें

मीडिया रिपोर्ट्स का तो ये भी दावा था कि ये दोनों एक दो महीने नहीं बल्कि पिछले करीब 2 साल से निम्रत कौर को डेट कर रहे थे. आपको बता दें कि इन दोनों को कई इवेंट्स में साथ देखा भी गया था. इनकी मुलाकात एक कार लॉन्च के मौके पर 2015 में हुई थी.