मुंबई: तनुजा चन्द्रा की साल 1999 की हिट फिल्म 'संघर्ष' के 19 बरस पूरे होने पर सोमवार को अभिनेता अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा भावुक हो गईं और उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया. प्रीति ज़िंटा ने ट्वीट किया, "इतने सालों बाद भी यह फिल्म मेरे दिल के सबसे करीब है. अगर मैं कलाकार नहीं होती तो, शायद 'संघर्ष' की रीत ओबरॉय होती. भट्ट परिवार और तनुजा को धन्यवाद. अक्षय कुमार और आशुतोष राणा का इसे खास बनाने के लिए शुक्रिया. 'संघर्ष' के 19 साल."
प्रीति ज़िंटा के ट्वीट के बाद अक्षय कुमार ने उन्हें रिप्लाई देते हुए ट्वीट किया, "जैसी फीलिंग आपकी है वैसी ही मेरी भी है."
आपको बता दें कि संघर्ष में अक्षय कुमार और प्रीति ज़िंटा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. फिल्म में किए उनके अभिनय को काफी तारीफें मिली थीं. खासकर आशुतोष राणा के किरदार को जमकर सराहा गया था.
अभिनय की बात करें तो प्रीति 'भैयाजी सुपरहिट' के साथ लौट रही हैं, जबकि अक्षय की अगली फिल्म 'हाउसफुल 4' और 'केसरी' है. उनकी फिल्म ‘गोल्ड’ हाल ही में रिलीज़ हुई है जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता के परचम लहरा रही है.
यहां देखें फिल्म का हिट गाना...