NZ vs WI: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. तीसरा टी-20 मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच बे ओवल मैदान पर गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.


तीसरे टी-20 मैच में केवल 2.2 ओवर का खेल ही हो पाया. इस दौरान टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाए. फिर लगातार बारिश होने लगी और फिर प्लेयर्स मैदान पर नहीं उतर पाये. जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया. लॉकी फर्ग्यूसन ने दूसरे ओवर में ब्रेंडन किंग को 11 रनों के स्कोर पर पवेलियन वापस भेजा और न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई. आंद्रे फ्लैचर (4) और काइल मायेर्स (5) रन पर नाबाद रहे.


इससे पहले न्यूजीलैंड ने दोनों टी-20 मुकाबलों में जीत हासिल की थी. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ डकवर्थ लुईस के चलते 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस बाद खेले गये दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 72 रनों से शानदार जीत दर्ज की. अब यह दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी. पहला टेस्ट मैच गुरुवार से सेडन पार्क में शुरू हो रहा है. बता दें कि इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है.






न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गुप्टिल, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर (कप्तान), स्कॉट कुगलेइजन, सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, हैमिश बेनेट


वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: आंद्रे फ्लेचर, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, किरोन पोलार्ड (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, फैबियन एलन, हेडन वाल्श, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस