कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप की घटना सामने आई है. जहां लड़की के भाई के दोस्तों ने दोस्त की बहन को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी ने पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.


दरअसल, चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़िता के भाई के दोस्तों ने उसकी बहन के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया. इलाके में ही रहने वाले साहिल ने किशोरी को फोन कर बुलाया और अपने तीन साथी राहुल सोनकर, वीके राजपूत और मिथुन सोनकर के साथ लड़की को अगवा कर एक खाली पड़े मकान में ले गए और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.


पुलिस ने लिया एक्शन


वहीं मौका पाकर आरोपियों के चंगुल से बच निकली किशोरी ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने तुरंत ही मामले में एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राहुल और मिथुन को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश में जुट गई है.


तलाश जारी


एसपी ईस्ट राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश डाल रही है. जानकारी के अनुसार चकेरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. जहां गैंगरेप में चार से पांच युवक बताए जा रहे हैं. यह सभी युवक पीड़िता के भाई के दोस्त थे.


उन्होंने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद गैंगरेप के सभी आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई. दो आरोपियों को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकि की तलाश में लगातार दबिश डाली जा रही है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.


यह भी पढ़ें:


अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ के कास्टिंग डायरेक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज


यूपी: वृन्दावन से लापता आठ वर्षीय बच्ची का शव जंगल में मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका