World Athletics championships 2023: नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीता. नीरज के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें विश्वभर से बधाई मिल रही है. इस सिलसिले में टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने भी ट्वीट करके बधाई दी है. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने नीरज के लिए दिलचस्प ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन भी लिखा है.


हार्दिक पांड्या ने नीरज की फोटो एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, नीरज चोपड़ा को बधाई. एक और बड़ी उपलब्धि, शानदार पल. युजवेंद्र चहल ने फोटो शेयर करने के साथ लिखा, ''भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई नीरज चोपड़ा भाई.'' सहवाग ने एक्स (ट्विटर) पर वीडियो शेयर करने के साथ दिलचस्प कैप्शन लिखा. सहवाग ने लिखा, ''फेंकना तो ऐसा फेंको कि चार लोग बोले क्या फेंका है यार.'' 


बता दें कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के जैवलिन थ्रो इवेंट में 12 एथलीट्स ने हिस्सा लिया था. इसमें नीरज टॉप पर रहे. उन्होंने 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और गोल्ड जीता. पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 87.82 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. अरशद ने सिल्वर मेडल जीता. चेक रिपब्लिक के वाडलेच तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता. वाडलेच ने 86.67 मीटर तक जैवलिन थ्रो किया.














यह भी पढ़ें : Lasith Malinga Birthday: लसिथा मलिंगा के नाम दर्ज है कई दिलचस्प रिकॉर्ड, बर्थडे पर पढ़ें कैसे बने 'यॉर्कर किंग'