Vijay Verma Struggle: विजय वर्मा बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर बन चुके हैं. उन्होंने गली बॉय, दहाड़, डार्लिंग्स, कालकूट जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी शानदार एक्टिंग से ये साबित कर दिया कि वो एक्टिंग के मास्टर हैं. हालांकि उनके यहां तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं था. उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. उनकी फैमिली उनके एक्टर बनने के फैसले के खिलाफ थी. ऐसे में विजय अपने घर से भाग गए थे. जिसके बाद 7-8 सालों तक उनकी उनके पिता से बात नहीं हुई.
घर में सबसे लाडले थे विजयफिल्म कंपेनियन के साथ हुए इंटरव्यू में विजय ने बताया, 'जब मैं छोटा था तो मेरी परवरिश बड़े प्यार से हुई, फिर मैंने बड़े होकर भी उनकी हर बात मानी. वो मेरी हर फरमाइश पूरी करते थे. मैं घर में सबसे छोटा था इसलिए बिगड़ गया. फिर मैंने अपनी फैमिली के सामने अपनी विचार व्यक्त करना शुरू किए जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आते थे.'
विजय को क्यों घर से भागना पड़ा?विजय वर्मा ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए बताया, "वो चाहते थे कि मैं बिजनेस में शामिल हो जाऊं और मैं कुछ भी करना चाहती था लेकिन उनके साथ काम नहीं. तो, यहीं से स्ट्रगल शुरू हुआ और वो भी अपनी बात पर मजबूत थे. वहीं मैं अपनी जिद के लिए लड़ रहा था. ये सालों तक चलता रहा जब तक कि मैंने तय नहीं कर लिया कि 'मुझे नहीं लगता कि ये आदमी वो चाहता है जो मेरे लिए अच्छा है', फिर मैं घर से भाग गया, और फिर 7-8 साल तक कोई बातचीत नहीं हुई."
घर से भागकर FTII गए विजयविजय ने घर से भागने के बाद FTII में एडमिशन ले लिया. 2019 में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, “मैंने एफटीआईआई के लिए आवेदन किया था और जब मेरा सिलेक्शन हो गया, तो मुझे पुणे भागना पड़ा, जबकि मेरे पिता एक टूर पर बाहर गए थे. क्योंकि उन्होंने इसकी परमिशन नहीं दी थी. मैं जिस दुनिया से आया हूं वो बाहरी दुनिया को नहीं जानता. इसलिए मुझे इस तरह इसका हिस्सा बनना पड़ा."
यह भी पढ़ें: Gadar के सुपरहिट होने के बाद भी सनी देओल को नहीं मिला था कोई काम, बोले- 'तब शुरू हुआ था रियल स्ट्रगल'