IND vs ENG Playing XI: क्या हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया 3 स्पिनरों के साथ खेलेगी? अगर टीम इंडिया 3 स्पिनरों के साथ खेलेगी तो प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि हैदराबाद की विकेट पर स्पिनरों को मदद मिलेगी. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बतौर स्पिनर रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा का खेलना तय है, लेकिन तीसरे स्पिनर कौन होंगे? इसके लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव दावेदार हैं. हालांकि, कुलदीप यादव के ऊपर अक्षर पटेल को तवज्जों मिल सकती है.


भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?


रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल ओपनर हो सकते हैं. शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलेंगे. जबकि केएल राहुल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएस भरत होंगे. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रवि अश्विन के अलावा रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल बतौर स्पिन ऑलराउंडर खेलेंगे. साथ ही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है.


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रवि अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.


इन खिलाड़ियों के साथ खेलेगी बेन स्टोक्स की टीम!


हैरी ब्रूक की जगह प्लेइंग इलेवन में ओली पोप को शामिल किया जा सकता है. साथ ही इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर दिख सकते हैं. बेन स्टोक्स की टीम में बतौर स्पिनर जैक लीच के अलावा टॉम हार्टले और रेहान अहमद को मौका मिल सकता है.


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-


जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स, (कप्तान) जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, रेहान अहमद, मार्क वुड और जैक लीच


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: क्या अब चेतेश्वर पुजारा की वापसी संभव नहीं है? युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं रोहित शर्मा


ICC ने सूर्यकुमार यादव को दिया 2023 टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब, लगातार दूसरी बार मिला यह अवॉर्ड