Manchester City: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का 38वां और आखिरी मैच डे किसी ड्रामे से कम नहीं रहा. कभी लगा कि इस सीजन का टाइटल लिवरपूल के हाथ लग रहा है तो कभी सिटी इसे जीतने की दौड़ में आगे दिखाई दिया. आखिरी 15 मिनट में इस ड्रामे में और रंग आए. अंतिम मिनटों में एक और जहां लिवरपूल के स्ट्राइकर वोल्वरहैम्पटन वांडरर्स के खिलाफ गोलों की झड़ी लगा रहे थे तो दूसरी और सिटी के मिडफिल्डरों ने 2-0 से पिछड़ने के बाद एस्टोन विला के गोल पोस्ट पर हमला बोल रखा था. आखिरी में गुडऑन और रोड्री के गोलों ने इस ट्रॉफी को सिटी की झोली में डाल दिया. 


एस्टोन विला की बदौलत टाइटल जीतने के करीब था लिवरपूल
EPL के इस पूरे सीजन मैनचेस्टर सिटी टॉप पर रहा लेकिन सीजन के आखिरी मैच में उसके हाथ से ट्रॉफी लगभग निकल ही गई थी. आखिरी मैच में सिटी का सामना एस्टोन विला से था. मैथ्यू कैश और फिलिप कोन्टिन्हो के गोलों की मदद से विला ने सिटी पर 2-0 की लीड बना ली थी. अगर विला यह मैच जीत जाता तो सिटी के 90 अंक ही रह जाते. अगर यह मैच ड्रॉ हो जाता तो भी सिटी के 91 अंक ही होते. ऐसे में लिवरपूल 92 अंक के साथ EPL ट्रॉफी अपने नाम कर सकता था लेकिन आखिरी 15 मिनट में सिटी के मिडफिल्डरों ने एक के बाद एक तीन गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी और लिवरपूल को एक प्वॉइंट से पछाड़कर टाइटल अपने नाम कर लिया.






ऐसा रहा इस सीजन सिटी और लिवरपूल का परफॉरमेंस
EPL के इस सीजन सिटी ने 38 मैचों में से 29 में जीत हासिल की और 3 में उसे हार मिली. जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ रहे. इस तरह कुल 93 अंक के साथ सिटी प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. वहीं लिवरपूल ने 38 में से 28 मैच जीते और 2 मैच गंवाए जबकि उसके 8 मैच ड्रॉ रहे. इस तरह लिवरपूल 92 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहा.


यह भी पढ़ें..


IND vs SA: शिखर धवन से लेकर सैमसन तक, इन खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका


Watch: दिल्ली के हारते ही जमकर झूमे RCB के खिलाड़ी, टिम डेविड के नाम के नारे भी लगे