RCB in Playoffs: IPL में शनिवार रात को हुआ दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस का मुकाबला जितना दिल्ली के लिए खास था उतना ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए भी महत्वपूर्ण था. RCB के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी था कि दिल्ली यह मैच हार जाए. ऐसे में RCB की पूरी स्क्वॉड इस मैच को देखने के लिए जुटी हुई थी. मैच में जब-जब मुंबई का पलड़ा भारी होता तब-तब RCB के कैंप में उत्साह भर जाता. आखिरी में जब मुंबई ने यह मैच जीता तो RCB की इस स्क्वॉड का जश्न देखने काबिल था. कोई मुंबई को थैंक्यू कह रहा था तो कोई टिम डेविड के नाम के नारे लगा रहा था.


RCB ने इस मैच से जुड़े कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इनमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे RCB के हर सदस्य की नजर इस मैच पर गढ़ी हुई थी. फोटोज में नजर आता है कि विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस पहली लाइन में बैठकर इस मैच का मजा ले रहे थे.






RCB ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें इस मैच के शुरुआत से लेकर आखिरी तक टीम के सदस्यों की इस मैच को लेकर उत्सुकता बयां होती है. वीडियो में नजर आता है कि टॉस होने के पहले ही RCB की स्क्वाड मैच देखने के लिए एकजुट हो जाती है. जब दिल्ली के एक के बाद एक विकेट गिरते हैं तो इस खेमें में जश्न जैसा माहौल हो जाता है लेकिन जब पॉवेल और पंत की साझेदारी लंबी होने लगती है तो RCB के हर सदस्य के चेहरे पर उदासी छा जाती है.






वीडियो में यह भी नजर आता है कि लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जब टिम डेविड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं तो RCB के कैंप में शोर बढ़ जाता है. सबसे ज्यादा मजा तब आता है जब दिल्ली की हार होती है. रमनदीप के चौका जड़कर मुंबई के जीतते ही RCB के खिलाड़ी झूमने लगते हैं. देर तक डांस भी होता है. विराट कोहली मुंबई को धन्यवाद देते नजर आते हैं तो वहीं मैक्सवेल टेबल पर खड़े होकर स्पीच देते दिखाई देते हैं.






एलिमिनेटर मैच में लखनऊ से भिड़ेगी RCB
RCB ने प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई है. ऐसे में उसे एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. यह मैच प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा. यह मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होगा. इस मैच की विजेता टीम पहले क्वालीफायर (RR vs GT) की हारी हुई टीम से टकराएगी. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में पहले क्वालीफायर की विजेता टीम से होगा.


यह भी पढ़ें..


Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे


Nikhat Zareen vs Mary Kom: जब वर्ल्ड चैंपियन निकहत के लिए मैरी कॉम ने कहा था- 'कौन है वो, मैं नहीं जानती'