Pro Kabaddi league Season 8, U Mumba vs Bengaluru Bulls: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 78वें मुकाबले यू मुंबा (U Mumba) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 44-34 से हरा दिया. इस जीत के साथ यू मुंबा अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. ये आखिरी पांच मुकाबलों में से बेंगलुरु बुल्स की चौथी हार है, हालांकि हार के बावजूद बुल्स पहले स्थान पर बनी हुई है. इस मैच की शुरुआत से ही मुंबा ने शानदार शुरुआत की और 10-3 की बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में भी मुंबा का दबदबा जारी रहा और मैच जीतकर टॉप 4 में जगह बना ली. पवन सहरावत ने इस मैच में सीजन का 12वां सुपर 10 पूरा किया, तो राहुल सेठपाल ने 8 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.


अत्राचली और राहुल ने मुंबा को दिलाई बढ़त


बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीता और यू मुंबा को पहले रेड के लिए आमंत्रित किया. पहली रेड में अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) को आउट कर टीम का खाता खोल दिया. पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने बोनस के साथ बुल्स का खाता खोला. इसके अगली रेड में पवन सहरावत को फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) ने आउट कर यू मुंबा के लिए दूसरा अंक हासिल किया. यू मुंबा का शानदार फॉर्म जारी रहा और मुंबा ने 5वें मिनट में ही बुल्स को ऑलाउट कर 9-3 से बढ़त बना ली. पवन सहरावत वापस टीम के साथ मैदान पर लौटे और पहले ही रेड में सुपर रेड कर स्कोर 7-10 कर दिया. सौरभ नांदल ने अभिषेक को आउट कर अपने करियर का 100वां टैकल प्वाइंट्स हासिल किया. राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) मुंबा के लिए डिफेंस में लगातार अच्छा टैकल कर रहे थे और उन्होंने अपना हाई-5 पूरा किया. अमन ने टैकल कर मुंबा को ऑलआउट कर दिया. पवन ने फजल को आउट कर अपना 12वां सुपर 10 पूरा किया. पहला हाफ खत्म हुआ तो यू मुंबा 22-20 से आगे थी.


मुंबा की डिफेंस ने मैच अपने नाम किया


दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पवन को आउट कर बुल्स ने अपने इरादे साफ कर दिए. अभिषेक सिंह ने मयूर कदम (Mayur Kadam) और महेंदर सिंह (Mahender Singh) को आउट कर अपना सुपर 10 पूरा किया और बुल्स को ऑलआउट (All Out) के करीब ला दिया. अगली रेड में दीपक नरवाल (Deepak Narwal) को टैकल कर बुल्स को दूसरी बार मुंबा ने आउट किया. आखिरी 3 मिनट का खेल बचा था और मुंबा ने फिर से बेंगलुरु बुल्स को आउट कर 11 अंकों की बढ़त बना ली. राहुल सेठपाल के साथ रिंकु (Rinku) ने शानदार प्रदर्शन किया और बुल्स के रेडर्स को ज्यादा मौके नही दिए. वी अजित कुमार (V Ajith Kumar) ने दो अंक लेकर यू मुंबा की बढ़त और मजबूत कर दिया. पवन ने अत्राचली को आउट कर इस सीजन का 200वां रेड प्वाइंट्स हासिल किया. आखिरी रेड में  पवन सहरावत आउट हुए और यू मुंबा ने 44-34 से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच में पवन सहरावत ने 14 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, तो मुंबा की ओर से राहुल सेठपाल ने 8 टैकल प्वाइंट्स हासिल किया.


Pro Kabaddi League: कोरोना की चपेट में आए प्रो कबड्डी खिलाड़ी, कार्यक्रम में हुआ बदलाव और इन टीमों के मैच स्थगित


Pro Kabaddi League: सभी टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर, दबंग दिल्ली और बुल्स का दबदबा जारी