Pro Kabaddi league Season 8, U Mumba vs Telugu Titans: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 41वें मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) का सामना तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) से होगा. तेलुगू टाइटंस इस सीजन की इकलौती टीम है जिसे अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. 6 मुकाबलों में चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, तो दो मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. टीम के कमान रोहित कुमार (Rohit Kumar) के हाथों में है और वो टीम को धीर-धीरे पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर यू मुंबा ने सिर्फ चौथी टीम है, जिसे इस सीजन सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने अभी तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 2 जीत मिली है और 3 मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. ये मुकाबला आज रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


टाइटंस को है पहली जीत का इंतजार


तेलुगू टाइटंस इस सीजन अभी भी पहली जीत के इंतजार में है, टीम ने पिछले दो मुकाबलों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए लग रहा है कि टीम धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. पिछले चार मुकाबले में टीम कुल चार अंक से पिछे रही है और उनमें से एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ तो, पटना पायरेट्स (Patna Pirates) और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने एक एक अंकों के अंतर से जीत दर्ज की. जबकि तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को दो अंक के अंतर से जीत मिली. रजनीश (Rajnish) टीम के नए स्टार रेडर मिल चुके हैं, जो अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) और रोहित कुमार का रेडिंग में साथ देंगे.


जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी मुंबा


फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) की कप्तानी में यू मुंबा लगातार चार मुकाबलों से अजेय है लेकिन सिर्फ एक बार जीत मिली है. टीम के डिफेंडर्स पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में हैं और कई दिग्गजों को रोकने में सफल रहे हैं. वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) और अभिषेक सिंह (Abhsihek Singh) ने रेडिंग विभाग को संभाला हुआ है, तो फजल के साथ रिंकू (Rinku) और मोहसेन मघसोदलू (Mohsen Maghsoudlou) मुंबा की डिफेंस को मजबूती दे रहे हैं. टीम को सिर्फ दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और तीन मुकाबले टाई रहे हैं. रिंकी टीम के बेस्ट डिफेंडर बने हुए हैं, तो वी अजीत कुमार ने 8.5 की औसत से इस सीजन मुंबा के लिए रेड प्वाइंट हासिल किया है.


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमें प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 12 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें यू मुंबा को 6 जीत मिली है. टाइटंस ने पीकेएल इतिहास में यू मुंबा को चार बार पटखनी दी है. दोनों के बीच अबी तक दो मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए हैं. मुंबा का हालिया फॉर्म और तेलुगू के पिछले दो मैचों में प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि कबड्डी फैंस को आज रात धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है.


Pro kabaddi league: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में इस टीम के नाम है सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, बुल्स ने अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम


जब बात ‘डू ऑर डाई’ रेड की आती है, तो ये टीम मैट पर मचाती है तहलका, 130 मुक़ाबलों में कर चुकी है 500 से अधिक सफल DO OR DIE रेड