Pro Kabaddi league Season 8, Bengaluru Bulls vs Puneri Paltan: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 70वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने 37-35 से हरा दिया. इस जीत के बावजूद पुनेरी पलटन अंक तालिका में 10वें स्थान पर है, तो बुल्स मैच हारकर भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है. इस मुकाबले में पवन सहरावत ने सुपर 10 पूरा किया, तो मोहित ने तीन बेहतरीन टैकल प्वाइंट्स के साथ रेड में अपना सुपर 10 पूरा किया और पलटन के नाम पांचवीं जीत लिख दी. इस मैच में सोमबीर (Sombir) ने अपना हाई-5 पूरा किया, तो बेंगलुरु बुल्स की ओर से सौरभ नांदल और अमन ने 3-3 टैकल प्वाइंट्स हासिल किया.


मोहित गोयत ने पलटन को दिलाई बराबरी


बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीता और पुनेरी पलटन की ओर से असलम इनामदार (Aslam Inamdar) ने बोनस (Bonus) के साथ पलटन का खाता खोला, पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने असलम को आउट कर बुल्स का खाता खोल दिया. इसके बाद खेल आगे बढ़ा और पलटन की डिफेंस ने पवन को दो बार आउट कर दिया लेकिन बुल्स के बोनस को नहीं रोक पा रही थी. मोहित गोयत (Mohit Goyat) ने सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) और अमन (Aman) को एक ही रेड में आउट कर पलटन को बढ़त दिला दी. पवन को टैकल कर पुनेरी ने बुल्स को ऑलाउट कर 13-10 से बढ़त बना ली. इसके बाद बुल्स ने लगातार 4 अंक लेकर बढ़त बना ली. लेकिन मोहित ने एक ही रेड में फिर से दो अंक लेकर 16-15 से बढ़त बना ली. पहले हाफ में मोहित गोयत ने 8 अंक हासिल किया था, तो पवन ने 6 सफल रेड किया था. पलटन की ओर से सोमबीर (Sombir) और संकेत सावंत (Sanket Sawant) ने दो-दो टैकल प्वाइंट हासिल किया था.


पलटन की डिफेंस ने पलट दिला मैच


दूसरे हाफ के पहले रेड में पवन को आउट कर पलटन ने अपनी बढ़त को और मजबूत की. इसके बाद मोहित गोयत (Mohit Goyat) ने फिर से दो प्वाइंट वाली रेड की. दीपक को टैकल कर पलटन ने बुलिस को दूसरी बार ऑलआउट (All Out) कर 22-18 से बढ़त बना ली. मैच के 25वें मिनट ने नीतिन तोमर (Nitin Tomar) ने पहली रेड की और दो प्वाइंट हासिल किया. मोहित गोयत ने पवन को टैकल कर टीम को 25-18 से आगे कर दिया. आखिरी 10 मिनट का खेल बचा था और पलटन 29-23 से आगे थी. पलटन की डिफेंस के आगे बुल्स के रेडर्स धाराशाई होते रहे, टीम ने अभी तक 12 टैकल प्वाइंट हासिल कर लिया था. आखिरी 2 मिनट का खेल बचा था और पवन सहरावत मैट से बाहर थे. आखिरी समय में बुल्स ने लगातार तीन अंक लेकर मैच में वापसी कर ली. पवन ने एक सफल रेड कर इस सीजन का अपना 10वां सुपर 10 पूरा किया. पवन ने डिफेंस में गलती की और पलटन ने 36-34 से बढ़त बना ली. मोहित ने आखिरी रेड में टच प्वाइंट लेकर अपना सुपर 10 पूरा करते हुए पुनेरी पलटन को जीत दिला दी.  


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक हाई-5 पूरा करने वाले ये हैं पांच डिफेंडर्स, मंजीत छिल्लर टॉप-5 से बाहर


Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक सुपर 10 लगाने वाले ये हैं पांच खिलाड़ी, परदीप नरवाल टॉप-5 से बाहर