Pro Kabaddi league Season 8, Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink Panthers: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेला गया प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 का 58वां मुकाबला तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के बीच 31-31 से टाई हो गया. ये इस सीजन का 12वां टाई मुकाबला था. इस टाई के बाद दोनों टीमों को 3-3 अंक मिले, जिससे जयपुर चौथे स्थान पर बनी हुई है तो थलाइवाज भी पांचवें स्थान पर है. इस मुकाबले में दोनों टीमों की डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और एक दूसरे के रेडर्स को आसानी से अंक नहीं दिए. संदीप धुल ने जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से अपना हाई-5 पूरा किया, तो सुरजीत सिंह ने भी हाई-5 लगातार ऑरेंज स्लीव्स अपने पास रखी. मंजीत मैच में सबसे अधिक 9 रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे.


संदीप धुल ने थलाइवाज के रेडर्स को रोका


जयपुर पिंक पैंथर्स ने टॉस जीता और मंजित (Manjeet) ने तमिल थलाइवाज के लिए पहला रेड किया और टीम का खाता खोल दिया. पहले हाफ में दोनों टीमों ने अपनी डिफेंस को दुरुस्त किया और मुश्किल ही आसानी से अंक दिए. हालांकि अर्जुन (Arjun) और नवीन (Naveen) ने पैंथर्स के लिए रेड में अंक दिलाकर टीम को बढ़त दिला दी. जयपुर ने थलाइवाज को ऑलआउट (All O) कर अपनी बढ़त को और मजबूत किया. पहाल हाफ खत्म हुआ तो पिंक पैंथर्स 17-13 से आगे थी. दूसरे हाफ की शुरुआत में ही मंजीत (Manjeet) ने अपनी लय पकड़ी और लगातार रेड में अंक दिलाए. दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों की डिफेंस बेहतरीन टैकल कर रही थी और दोनों ने 5-5 टैकल प्वाइंट हासिल किया. हालांकि रेडिंग विभाग में जयपुर पीछे रह गई और थलाइवाज ने मैच में बराबरी कर ली.


दूसरे हाफ में सुरजीत एंड कंपनी ने बदल दी कहानी


दूसरे हाफ में जहां पिंक पैंथर्स ने 6 रेड प्वाइंट हासिल किया था तो थलाइवाज 10 अंक हासिल कर चुकी थी. संदीप धुल (Sandeep Dhull) ने अपना हाई-5 पूरा किया. दूसरे हाफ में सागर और साहिल सिंह से भी सुरजीत (Surjeet Singh) को साथ मिला और तीनों ने मिलकर 12 सफल टैकल किया. सुरजीत ने भी अपना हाई-5 पूरा किया तो साहिल ने 3 और सागर ने 4 टैकल प्वाइंट हासिल किया. आखिरी मिनट में दोनों टीमें 30-30 से बराबरी पर थीं लेकिन अर्जुन और मंजीत के असफल रेड से मैच बराबरी पर ही खत्म हो गया. इस टाई के बाद दोनों टीमों के अंत तालिका में स्थिति समान बनी हुई है. सुरजीत सिंह सीजन में सबसे अधिक टैकल प्वाइंट हासिल करने की वजह से अपने पास ही ऑरेंज स्लीव्स रखेंगे.


Pro Kabaddi League 2021-22: इन तीन टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, जानिए क्यों


Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान