Pro Kabaddi league Season 8, Telugu Titans vs Bengaluru Bulls: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 74वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 36-31 से हरा दिया. इस जीत के साथ बुल्स ने अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है.


सीजन 4 के बाद से तेलुगू टाइटंस कभी भी बुल्स को हरा नहीं पाई है. इस मुकाबले में पवन सहरावत ने इस सीजन का 10वां सुपर 10 पूरा किया, तो टाइटंस की ओर से आकाश चौधरी ने अपना हाई-5 पूरा किया. बुल्स की डिफेंस ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया, सौरभ नांदल और अमन ने 4-4 टैकल प्वाइंट्स हासिल किया. तेलुगू टाइटंस की इस सीजन में ये 10वीं हार है.


बुल्स ने की धमाकेदार शुरुआत


बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीत और तेलुगू टाइटंस की ओर से राकेश गौडा (Rakesh Gawda) ने पहला रेड किया, हालांकि वो अंक हासिल नहीं कर पाए. दूसरी ओर पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) की आंधी चली और लगातार 4 अंक लेकर बुल्स को 4-0 से आगे कर दिया. रजनीश (Rajnish) के बिना खेल रही तेलुगू ने रेड में संघर्ष किया और लगातार पिछड़ी रही.


10वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को ऑलआउट कर 12-5 की बढ़त बना ली. पवन सहरावत ने सुरेंदर सिंह (Surender Singh) को हैंड टच कर उन्होंने अपना सुपर 10 पूरा किया. पहला हाफ खत्म हुआ तो बेंगलुरु बुल्स ने 22-11 की बढ़त बना ली थी. पहले हाफ में तेलुगू टाइटंस हर विभाग में पिछड़ी हुई नजर आई. रेडिंग में बुल्स के 14 के मुकाबले उन्होंने सिर्फ 8 अंक हासिल किए थे, तो डिफेंस में तीन प्वाइंट लिया था.


टाइंटस ने की वापसी की कोशिश


दूसरे हाफ में टाइटंस की डिफेंस ने शुरुआत में कुछ अंक हासिल कर वापसी की कोशिश की. रोहित (Rohit) ने रेड में लगातार दो अंक लेकर टीम को 16 अंकों तक पहुंचा दिया. दूसरे हाफ में बुल्स की डिफेंस से कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं. आदर्श टी (Adarsh) ने महेंदर सिंह (Mahender Singh) को आउट कर बुल्स को ऑलआउट के करीब पहुंचा दिया. इसके बाद भरत (Bharat) को टैकल कर टाइटंस ने वापसी की घोषणा कर दी. आकाश चौधरी (Akash Chaudhary) ने इस मुकाबले में तीसरी बार पवन सहरावत को टैकल कर स्कोर 29-25 कर दिया.


सुरेंदर सिंह (Surender Singh) को भरत ने आउट कर पवन की मैट पर वापसी करा दी. आकाश ने भरत को टैकल कर अपना हाई-5 पूरा किया. दूसरे हाफ में पवन को बिल्कुल नहीं चलने दिया और 11 अंकों की बढ़त को कम करते हुए सिर्फ 4 अंक कर दिया. मैच खत्म हुआ तो 36-31 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक हाई-5 पूरा करने वाले ये हैं पांच डिफेंडर्स, मंजीत छिल्लर टॉप-5 से बाहर


Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक सुपर 10 लगाने वाले ये हैं पांच खिलाड़ी, परदीप नरवाल टॉप-5 से बाहर