Pro Kabaddi league Season 8, Telugu Titans vs Bengaluru Bulls: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 74वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) का सामना तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) से होगा. दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन बुल्स की टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है. बेंगलुरु बुल्स 13 मुकाबलों में 7 मैच जीतकर अकं तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, तो तेलुगू टाइटंस ने जयपुर को हराकर पहली जीत दर्ज जरूर की थी लेकिन यू मुंबा के खिलाफ हार ने उन्हें फिर से जीत की पटरी से उतार दिया. दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए इस मैच में उतरेंगी. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


लगातार चौथी हार से बचने उतरेगी बुल्स


इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक बेंगलुरु बुल्स लगातार तीन मैच हार चुकी है. पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन चंद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) लंबे समय से लय में नहीं दिखे हैं. भरत (Bharat) टीम को जरूरत पड़ने पर अंक नहीं दिला पा रहे. डिफेंस में सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) और अमन (Aman) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन अन्य डिफेंडर्स की गलतियों से टीम पिछड़ जा रही है. दूसरी ओर टाइटंस पहले से काफी बेहतर नज़र आई है. रजनीश (Rajnsih), दर्शन (Darshan) और सुरेंदर सिंह (Surender Singh) ने जो फॉर्म दिखाई है, वो काबिल-ए-तारीफ है. टीम को आखिरी समय में गलतियों से बचना होगा और एकजुट होकर टैकल करने के जरूरत है. तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panther) को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की थी. लेकिन उसके अगल ही मुकाबले में उन्हें यू मुंबा (U Mumba) ने हरा दिया. उस मैच में अनुभवी कप्तान के न होने की कमी साफ नज़र आई थी.


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 18 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बेंगलुरु बुल्स ने 11 मैच जीते हैं, तो तेलुगू टाइटंस ने सिर्फ 3 बार बुल्स को हराया है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों बार बुल्स ने बाज़ी मारी थी. जबकि इस सीजन 1 जनवरी को हुई दोनों टीमों के बीच पहली भिडंत टाई पर खत्म हुई थी.


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक हाई-5 पूरा करने वाले ये हैं पांच डिफेंडर्स, मंजीत छिल्लर टॉप-5 से बाहर


Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक सुपर 10 लगाने वाले ये हैं पांच खिलाड़ी, परदीप नरवाल टॉप-5 से बाहर