Pro Kabaddi league Season 8, Bengal Warriors vs Jaipur Pink Panthers: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 75वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur PInk Panthers) को 41-22 से एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. इस जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि इस मैच में हारने की वजह से जयपुर पिंक पैंथर्स 8वें स्थान पर खिसक गई है. पहले हाफ से ही बंगाल वॉरियर्स ने अपना दबदबा बनाए रखा और एकतरफा जीत अपने नाम कर ली. मनिंदर सिंह ने इस सीजन का 11वें सुपर 10 पूरा किया, तो अर्जुन देशवाल ने भी 10 रेड प्वाइंट हासिल किए. वॉरियर्स के रण सिंह का इस मैच में शानदार फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 4 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.


पहले हाफ से ही वॉरियर्स ने बनाया दबदबा


जयपुर पिंक पैंथर्स ने टॉस जीता और बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह (Maninder Singh) ने पहली रेड में अंक लेकर टीम का खाता खोल दिया. अर्जुन ने पिंक पैंथर्स का खाता खोला लेकिन उनकी डिफेंस मनिंदर को नहीं रोक पाई और लगातार रेड में अंक लाते रहे. पहले हाफ में बंगाल वॉरियर्स ने 14-11 की बढ़त बना ली. इस हाफ में बंगाल वॉरियर्स ने 11 रेड प्वाइंट्स और 3 टैकल (Tackle) प्वाइंट्स हासिल किए थे, तो पिंक पैंथर्स सिर्फ 8 रेड प्वाइंट्स हासिल कर पाई. पहले हाफ में दोनों टीम ने डिफेंस (Defence) में एक जैसे प्रदर्शन किया और पैंथर्स की डिफेंस ने भी 3 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.


दूसरे हाफ में पैंथर्स की डिफेंस रही फेल


दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने रेडिंग विभाग में लगभग एक जैसे प्रदर्शन किया. जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से जहां अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) रेड में अंक हासिल कर रहे थे, तो मनिंदर सिंह को दूसरे हाफ में पैंथर्स की डिफेंस बिल्कुल नहीं रोक पाई. दोनों ने अपना-अपना सुपर 10 पूरा किया. मैच खत्म हुआ तो पिंक पैंथर्स 41-22 से पिछड़ रही थी. इस जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स अंक तालिका में टॉप 4 में पहुंच गई है. मनिंदर सिंह ने 13 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, तो मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksha) ने 6 और सुकेश हेगडे (Sukesh Hegde) ने 4 रेड प्वाइंट्स हासिल किए. जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) ने 10 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, तो अमित नागर (Amit Nagar) ने 6 अंक बटोरे.


Pro Kabaddi League: सभी टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर, दबंग दिल्ली और बुल्स का दबदबा जारी


Pro Kabaddi: प्रो कबड्डी सीजन 8 में सबसे अधिक सुपर 10 लगाने वाले ये हैं पांच खिलाड़ी, परदीप नरवाल टॉप-5 से बाहर