Pro Kabaddi League Season 8: बुधवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के पहले मैच में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-30 से हरा दिया. इस मैच में यू मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 19 रेड प्वाइंट हासिल किए जबकि बेंगलुरु बुल्स की ओर से कप्तान पवन सहरावत ने 12 और चंद्रन रणजीत सिंह ने 13 अंक हासिल किए. इस मैच में बुल्स की डिफेंस जितनी कमजोर नज़र आई, यू मुंबा की डिफेंस उतनी ही मजबूत दिखी और यही वजह है कि वो बुल्स को तीन बार ऑलआउट करने में सफल रहे.


बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सहरावत ने सीजन 8 का पहला टॉस जीता और कोर्ट चुना. यू मुंबा के चंद्रन रणजीत सिंह ने पहले रेड किया और सफलतापूर्वक अंक हासिल किया.  अभिषेक सिंह का पहला रेड यू मुंबा के खाली रहा. उसके बाद अभिषेक सिंह पूरे हाफ में छाए रहे और यू मुंबा को लगातार आगे रखा. बेंगलुरु बुल्स की ओर से चंद्रन रणजीत ने पंगा लेना जारी रखा लेकिन किसी और खिलाड़ी से साथ न मिलने की वजह से पहले हाफ के 10 मिनट तक यू मुंबा 12-9 से आगे हो गई. अगले 10 मिनट में भी यू मुंबा का शानदार खेल जारी रहा और उन्होंने लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी. पहले हाफ के बाद यू मुंबा 24-17 से आगे थी.


दूसरे हाफ की शुरुआत से ही बेंगलुरु बुल्स ने अपनी रेड को बेहतर किया और यू मुंबा की बढ़त को कम करने की कोशिश की. बुल्स के कप्तान सहरावत ने अपनी लय पकड़ी और कई बेहतरीन रेड प्वाइंट हासिल किया. दूसरे और रणजीत का शानदार फॉर्म जारी था लेकिन बुल्स की डिफेंस लगातार संघर्ष कर रही थी. मैच में जब सिर्फ 10 मिनट बचे थे तब यू मुंबा 32-24 से आगे थे. स्ट्रेटजिक टाइम आउट के बाद दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. अब तक दो बार ऑलआउट हो चुकी बेंगलुरु बुल्स ने शानदार सुपर टैकल कर टीम को 26 अंकों तक पहुंचा दिया. हालांकि यू मुंबा के डिफेंस के सामने पवन सहरावत के पास कोई जवाब नहीं था और वो 7 बार टैकल हो गए. धीरे-धीरे मुंबा की बढ़त 16 अंकों की बढ़त हो गई. आखिरी रेड में चंद्रन रणजीत ने टीम के लिए एक अंक हासिल कर बेंगलुरु बुल्स को 30 अंक तक पहुंचा दिया लेकिन हार को नहीं टाल सके. समय समाप्त हुआ तो स्कोरबोर्ड पर यू मुंबा के 46, तो बुल्स के 30 अंक थे.


इस तरह बेंगलुरु बुल्स को 16 अंकों से हराकर यू मुंबा ने वीवो प्रो कबड्डी सीज़न-8 का पहला मुक़ाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच में मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 19 अंक हासिल किए, जबकि चंद्रन रणजीत ने बुल्स के लिए 13 अंक हासिल किए.