Pro Kabaddi League Best Raiders: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2022 की शुरुआत होने वाली है और इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. कबड्डी के खेल में हर खिलाड़ी अहम होता है, लेकिन रेडर्स का महत्व कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है. हर सीजन कुछ ऐसे रेडर्स रहते हैं जो अपने दम पर मैच का परिणाम बदलते हैं. सीजन में सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स लेने वाले खिलाड़ी को बेस्ट रेडर का अवार्ड दिया जाता है.


अब तक खेले गए आठ सीजन में कई रेडर्स ने अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन बेहद कम ही ऐसे रहे हैं जो सीजन दर सीजन निरंतरता बनाए रखने में सफल हो पाए हैं. कुछ रेडर्स ने तो ऐसे दबदबा बनाया है कि एक से अधिक सीजन में बेस्ट रेडर बने हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक के सभी सीजनों में बेस्ट रेडर रहने वाले खिलाड़ियों पर.



  1. 2014 में खेले गए पहले सीजन में दिग्गज खिलाड़ी अनूप कुमार का जलवा रहा था. अनूप ने 16 मैचों में 155 रेड प्वाइंट्स लिए थे. उनकी टीम फाइनल तक गई थी, लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हुई थी.

  2. दूसरे सीजन में रेडर्स का अधिक प्रभाव नहीं देखने को मिला था. काशीलिंग अड़के ने 14 मैचों में 114 रेड प्वाइंट्स लिए थे और सीजन के बेस्ट रेडर रहे थे.

  3. तीसरे सीजन में प्रदीप नरवाल ने बेस्ट रेडर का अवार्ड हासिल किया था. पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए परदीप ने 16 मैचों में 116 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे.

  4. चौथे सीजन में राहुल चौधरी बेस्ट रेडर रहे थे। तेलुगु टाइटंस के लिए खेलते हुए शोमैन ने 16 मैचों में सबसे अधिक 146 रेड प्वाइंट्स लिए थे.

  5. पांचवें सीजन से लीग में रेड प्वाइंट्स की बारिश शुरु हो गई थी. प्रदीप ने पटना के लिए खेलते हुए 26 मैचों में 369 रेड प्वाइंट्स हासिल कर लिए थे. यह एक सीजन में किसी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हैं.

  6. छठे सीजन में पहली बार पवन सहरावत का कमाल दिखाई दिया. पवन ने 24 मैचों में सबसे अधिक 271 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे.

  7. सातवें सीजन में पवन ने अपने प्रदर्शन को और भी सुधारा था. उन्होंने इस बार 24 मैचों में सबसे अधिक 346 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे.

  8. आठवें सीजन में पवन ने 24 मैचों में 304 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे और लगातार तीन सीजन में बेस्ट रेडर बनने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League: आठवें सीजन की चैंपियन रहने वाली दबंग दिल्ली का कैसा रहा अबतक का सफर


Pro Kabaddi League 2022: तीन सबसे महंगे खिलाड़ी जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें