Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग का नौवां सीजन 7 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) की टीम पिछले सीजन चैंपियन रही थी और इस सीजन वे अपने खिताब को बचाने के लिए उतरेंगे. पिछले तीन सीजनों से दिल्ली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.


दिल्ली पहले सीजन से ही लीग का हिस्सा है. दिल्ली की टीम अपने होम मैच दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेलती है. पहले पांच सीजनों में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वे प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सके थे. 


आइए जानते हैं लीग में कैसा रहा है दिल्ली का सफर



  1. लीग के पहले सीजन में दिल्ली की टीम छठे स्थान पर रही थी. उन्होंने 14 में से आठ मैच गंवाए थे और केवल पांच में उन्हें जीत मिली थी.

  2. दूसरे सीजन में उनका प्रदर्शन और भी खराब रहा था. इस बार टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी. उन्होंने 14 में से नौ मैच गंवाए थे और केवल चार ही जीत सके थे. 

  3. तीसरे सीजन में दिल्ली आखिरी स्थान पर रही थी. उन्होंने 14 में से केवल एक ही मैच जीता था और 12 में हार का सामना किया था. 

  4. चौथे सीजन में भी प्रदर्शन में कुछ खास बदलाव नहीं आया और वे 14 में से नौ मुकाबले गंवाकर सातवें स्थान पर रहे थे. 

  5. पांचवें सीजन में 12 टीमें खेली थीं और इस बार दिल्ली अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही थी. 22 में से 16 मैचों में उन्हें हार मिली थी.

  6. छठे सीजन में पहली बार दिल्ली ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. उन्होंने 22 में से 11 मुकाबले जीते थे और एलिमिनेटर तक पहुंचे थे.

  7. सातवें सीजन में दिल्ली पहली बार फाइनल में पहुंची थी. 22 में से 15 मुकाबले जीतते हुए उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उपविजेता रहे थे.

  8. आठवें सीजन में दिल्ली फिर से फाइनल में पहुंची और इस बार पहली बार चैंपियन बनने में सफल रही. उन्होंने 22 में से 12 मुकाबले ही जीते थे, लेकिन नॉकआउट में शानदार प्रदर्शन किया था.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League: पटना ने लगाई है खिताब जीतने की हैट्रिक, हर सीजन की विजेता टीमों पर एक नजर


Pro Kabaddi League 2022: तीन सबसे महंगे खिलाड़ी जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें