Telugu Titans vs Gujarat Giants Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 46वें मुकाबले में तेलुगू टाइटंस और गुजरात जॉयंट्स की भिड़ंत होगी. टाइटंस के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है. सीजन शुरू होने से पहले टाइटंस को सबसे मजबूत टीम माना जा रहा था, लेकिन टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने लगातार निराश किया है. गुजरात की टीम युवा खिलाड़ियों के दम पर लगातार अच्छा कर रही है. आइए जानते हैं इस मैच में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम 11.


टाइटंस के दिग्गजों को दिखाना होगा अपना दम


टाइटंस के लिए यह सीजन लगातार निराशा से भरा रहा है और अब तक खेले सात में से छह मैचों में उन्हें हार मिली है. टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन कोई भी अब तक अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाया है. पिछले कुछ मैचों से लगातार युवाओं को मौका मिल रहा है और इस मैच में भी युवा खिलाड़ियों पर ही निगाहें होंगी. टी आदर्श एक अच्छे ऑलराउंडर हैं लेकिन उन्होंने लगातार रेडिंग में अच्छा काम किया है और वह टाइटंस के मुख्य रेडर हो सकते हैं. डिफेंस में विजय कुमार ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. अनुभवी मोनू गोयत और सिद्धार्थ देसाई पर भी निगाहें होंगे क्योंकि यह दोनों ही अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे.


राकेश के दम पर जीत हासिल करना चाहेगी गुजरात


गुजरात के लिए एचएस राकेश सबसे बड़े खिलाड़ी होंगे जो इस सीजन अब तक 90 रेड प्वाइंट्स ले चुके हैं. राकेश के नाम इस सीजन 6 सुपर-10 है. पिछले मैच में गुजरात के कप्तान चंद्रन रंजीत चोटिल हुए थे और यदि वह फिट नहीं हुए तो गुजरात के लिए थोड़ी समस्या हो सकती है. गुजरात को यह देखना होगा कि राकेश को सपोर्ट करने के लिए उनके पास सबसे अच्छा विकल्प क्या है. गुजरात की डिफेंस में रिंकू नरवाल और सौरभ गुलिया के रूप में दो अच्छे डिफेंडर हैं जिन्होंने लगातार अच्छा काम किया है. ये सभी युवा खिलाड़ी मिलकर गुजरात को सफलता दिला सकते हैं.


यह हो सकती है मैच की बेस्ट ड्रीम 11: संदीप कंडोला, रिंकू नरवाल, सौरभ गुलिया, विजय कुमार, मोहित गोयत, टी. आदर्श (उप-कप्तान) और एचएस राकेश (कप्तान).


यह भी पढ़ें:


PKL 9: शनिवार को भी होगा ट्रिपल पंगा, जानें कब, कहां और कैसे लाइव देखें सभी मुकाबले


PKL 9: पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच टाई हुआ रोमांचक मुकाबला, मोहित गोयत का सुपर-10