Haryana Steelers vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 43वें मुकाबले में पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स ने टाई खेला है. मैच के आखिरी रेड तक कोई भी टीम जीत हासिल कर सकती थी, लेकिन आखिरी रेड में दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलने से यह टाई पर समाप्त हुआ. पुनेरी को लगातार चार जीत के बाद ये टाई मिला है.

Continues below advertisement

पहले हाफ में नहीं चले किसी भी टीम के डिफेंडर

पहले तीन मिनट के खेल में हरियाणा ने दो प्वाइंट हासिल किए थे और पुनेरी का खाता भी नहीं खुला था. इसके बाद मोहित गोयत ने सुपर रेड करते हुए तीन डिफेंडर्स को आउट किया और पुनेरी का खाता खोला. पहले 15 मिनट तक किसी भी टीम की डिफेंस को प्वाइंट नहीं मिला था और रेडिंग में ही प्वाइंट आ रहे थे. हाफ टाइम तक पुनेरी तीन प्वाइंट से आगे थी.

Continues below advertisement

पहले हाफ में दोनों टीमों को केवल एक-एक टैकल प्वाइंट ही मिले थे. मोहित ने पुनेरी के लिए और मीतू ने हरियाणा के लिए पांच-पांच रेड प्वाइंट हासिल किए थे. पुनेरी को तीन अतिरिक्त प्वाइंट भी मिले थे और यही उन्हें बढ़त दिलाने में अहम साबित हुए.

दूसरे हाफ में हरियाणा ने की शानदार वापसी

दूसरे हाफ में पुनेरी ने अच्छा खेल दिखाया और पांच मिनट के अंदर ही हरियाणा को ऑल आउट करके 19-11 की बढ़त हासिल कर ली थी. हरियाणा ने इसके बाद गजब की वापसी करते हुए पुनेरी को ऑल आउट के करीब बेजा था. इकलौते खिलाड़ी के रूप में मोहित ने अपनी टीम को ऑल आउट होने से बचाया और टीम की बढ़त को छह प्वाइंट का बनाए रखा. मोहित ने ऑल आउट बचाते हुए ही अपना सुपर 10 भी पूरा किया था.

पुनेरी अपनी ऑल आउट को अधिक समय नहीं बचा सकी और पांच मिनट का खेल बचा होने पर हरियाणा ने उन्हें समेटते हुए बढ़त को घटाकर केवल दो प्वाइंट का कर दिया था. आखिरी डेढ़ मिनट का खेल बचे होने पर दोनों टीमें 26-26 से बराबरी पर थीं. आखिरी रेड से पहले तक स्कोर बराबरी पर था. आखिरी रेड में दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिला और मैच टाई हो गया.

यह भी पढ़ें:

PKL 9: शनिवार को भी होगा ट्रिपल पंगा, जानें कब, कहां और कैसे लाइव देखें सभी मुकाबले

PKL 9: तमिल थलाइवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया, नए हेड कोच के आते ही बदला टीम का खेल