PKL 9 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में शनिवार (29 अक्टूबर) को तीन मैच खेले जाने हैं. पुणे लेग के दूसरे दिन पहला मुकाबला बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा. दूसरे मैच में तेलुगू टाइटंस और गुजरात जायंट्स की भिड़ंत होगी. दिन का आखिरी मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा के बीच होना है. ये तीनों मुकाबले काफी बड़े हैं और तीनों में ही रोमांच का तड़का चरम पर रहने की उम्मीद है.


बेंगलुरु और दिल्ली दोनों ही काफी मजबूत टीमें


पहले मुकाबले की बात करें तो यह काफी बड़ा मैच होगा, क्योंकि बेंगलुरु और दिल्ली दोनों ही काफी मजबूत टीमें हैं. बेंगलुरु लगातार तीन मैचों से अजेय रही है. इस बीच उन्होंने दो मैच जीते हैं और एक टाई खेला है. लगातार पांच मैच जीतकर सीजन की शुरूआत करने वाली दिल्ली पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना कर चुकी है. दिल्ली की टीम जीत के रास्ते पर वापसी करने की कोशिश करेगी.


तेलुगू टाइटंस के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक जा रहा है और वे सात में से छह मुकाबले हार चुके हैं. दिग्गज खिलाड़ियों से भरी टीम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं और पिछले कुछ मैचों से बड़े खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ रहा है. गुजरात की टीम ने पिछला मैच गंवाया था लेकिन इससे पहले लगातार दो मैचों में उन्होंने जीत हासिल की थी. उनके कप्तान चंद्रन रंजीत पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे जो निश्चित तौर पर उनके लिए चिंता का विषय होगा.


बंगाल ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी और अच्छी लय दिखाई थी. यू मुंबा की टीम भी अच्छा खेल दिखा रही है और इन दोनों के बीच होने वाला मुकाबला काफी रोचक हो सकता है. मुंबा लगातार अपने डिफेंस के दम पर खेल रही है तो वहीं बंगाल के पास डिफेंस और रेडिंग दोनों में ही अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं.


कब, कहां और कैसे लाइव देखें मुकाबला


पहला मैच शाम 07:30 से बजे से शुरु होगा और इसके समाप्त होते ही अगला मैच शुरु होगा. मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: तमिल थलाइवाज ने सीजन के बीच में ही बदला अपना हेड कोच, जानिए अब किसे मिली जिम्मेदारी


Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी