Pawan Sehrawat Injured: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सीजन में तमिल थलाइवाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. थलाइवाज सीजन का पहला मुकाबला गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ खेल रहे हैं और पहले हाफ में ही उन्हें एक बड़ा झटका लगा है.


दरअसल टीम और लीग के सबसे बड़े स्टार पवन सहरावत चोटिल हो गए हैं. पवन डिफेंस करने के दौरान चोटिल हुए हैं और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया है. पवन अपनी टीम के लिए डिफेंस कर रहे थे और इसी दौरान उनका पैर बुरी तरह मुड़ गया.


थलाइवाज के लिए मैट पर केवल दो ही खिलाड़ी मौजूद थे और इस दौरान पवन ने साथी डिफेंडर की मदद करने की कोशिश की, लेकिन पैर मुड़ने की वजह से चोटिल हो गए। पवन के घुटने में चोट लगी है और वह दर्द से कराह रहे थे. फिजियो ने वहां आकर उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन दर्द से कराह रहे पवन अपना पैर हिला भी नहीं पा रहे थे. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. वह चलकर जाने की स्थिति में भी नहीं थे और इसी कारण स्ट्रेचर पर उन्हें बाहर ले जाया गया.


पवन लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. थलाइवाज ने उन्हें इस सीजन की नीलामी में 2.26 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में खरीदा था और पहले ही मैच में उनका चोटिल हो जाना टीम के लिए बड़ा झटका है.


पवन को टीम का कप्तान भी बनाया गया है. सीजन के पहले मैच में पवन ने केवल दो ही रेड की थी और एक भी प्वाइंट नहीं ले पाए थे. बता दें कि पवन सहरावत अब इस मैच में मैट पर नहीं उतरेंगे.


यह भी पढ़ें:


Exclusive: कप्तान बनने से नहीं बदलेगा तेवर, विरोधी टीमों को दबंग दिल्ली स्टार नवीन कुमार की चेतावनी


Pro Kabaddi League 2022: पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच टाई हुआ मुकाबला, इस युवा खिलाड़ी ने किया कमाल