PKL 9 Most Raid Points: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब तक इस सीजन के 75 मुकाबले खेले जा चुके हैं. लीग की शुरुआत कुछ खिलाड़ियों ने काफी धुआंधार तरीके से की थी लेकिन जैसे-जैसे यह आगे बढ़ी उनके प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि इसके बावजूद कई रेडर्स अब तक इस सीजन में अपने 100 प्वाइंट्स पूरे कर चुके हैं. कुल मिलाकर 10 रेडर्स ने इस सीजन अब तक 100 या उससे अधिक रेड प्वाइंट हासिल कर लिए हैं. आइए जानते हैं इस सीजन के टॉप फाइव रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी कौन हैं.


नवीन कुमार और अर्जुन देशवाल में चल रही करीबी टक्कर  


सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक लगातार दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. नवीन ने 13 मैचों में 149 रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए हैं. हालांकि पिछले कुछ मैचों में उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिली है और जल्द ही वह अपना पहला स्थान गंवा भी सकते हैं. जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल 13 मैचों में 148 रेड प्वाइंट लेकर दूसरे स्थान पर हैं और वह नवीन कुमार को हटाकर पहला स्थान हासिल करने की कोशिश में लगातार लगे हुए हैं.


मनिंदर और सुरेंदर का भी दिखा है जलवा


बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है और वह अपने दम पर अपनी टीम को सफलता दिलाते आए हैं. मनिंदर ने अब तक खेले 12 मैचों में 133 रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. यूपी योद्धा के सुरेंदर गिल ने 12 मैचों में 129 रेड प्वाइंट्स लिए हैं और इस सीजन सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स के मामले में फिलहाल चौथे स्थान पर हैं. बेंगलुरु बुल्स के भरत ने भी 12 मैचों में 129 रेड प्वाइंट्स लिए हैं और वह जिस तरीके की फॉर्म में चल रहे हैं जल्दी ही टॉप-3 में भी अपनी जगह बना सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: यूपी योद्धा के नितेश कुमार ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लीग में ऐसा करने वाले बने सातवें डिफेंडर