Nitesh Kumar PKL 9: यूपी योद्धा के डिफेंडर नितेश कुमार ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बीते शुक्रवार को उनकी टीम का सामना हरियाणा स्टीलर्स से हुआ था और इस मैच में यूपी की टीम ने शानदार जीत हासिल की थी. नितेश ने इस मैच में 3 टैकल प्वाइंट्स लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 3 टैकल प्वाइंट लेने वाले ने नितेश ने मैच में जैसे ही दूसरा टैकल प्वाइंट लिया उन्होंने अपने करियर के 300 टैकल प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए थे. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले लीग में केवल सातवें डिफेंडर बने हैं.


नितेश के लिए यह उपलब्धि इसलिए भी काफी बड़ी है क्योंकि उन्होंने लीग के पांचवें सीजन में अपना डेब्यू किया था और अभी अपना पांचवां सीजन ही खेल रहे हैं. इतने कम समय में ही 300 टैकल प्वाइंट्स पूरी कर लेना आसान बात नहीं है लेकिन नितेश ने ऐसा करके दिखाया है. अब नितेश के नाम इस लीग में 103 मैचों में 301 टैकल प्वाइंट्स हो चुके हैं. गौरतलब है कि नितेश ने अब तक सभी सीजन यूपी योद्धा के लिए ही खेले हैं और वह इस टीम के सबसे सफल डिफेंडर हैं.


एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट्स लेने वाले इकलौते डिफेंडर हैं नितेश


अपने पहले सीजन में 47 टैकल प्वाइंट्स लेने वाले नितेश ने दूसरे सीजन में तहलका मचा दिया था. उन्होंने लीग के छठे और अपने दूसरे सीजन में 25 मैचों में 100 टैकल प्वाइंट्स ले लिए थे और लीग इतिहास में एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट लेने वाले पहले डिफेंडर बने थे. नितेश का यह रिकॉर्ड अब तक कायम है. सातवें सीजन में उन्होंने 23 मैचों में 75 तो वहीं आठवें सीजन में 24 मैचों में 58 टैकल प्वाइंट्स अपने नाम किए थे.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत, सुरेंदर गिल ने लगाया सीजन का सातवां सुपर-10