Haryana Steelers vs Patna Pirates: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 100वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ 33-23 के अंतर से शानदार जीत हासिल की है. हरियाणा ने मैच के आखिरी पांच मिनट में शानदार खेल दिखाते हुए ये जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही हरियाणा ने प्ले-ऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. पटना को भले ही हार मिली है, लेकिन उनके लिए भी दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं.


पहले हाफ में बराबरी पर थीं दोनों टीमें


दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत बेहद धीमी की थी और थर्ड रेड पर खेलने का फैसला लिया था.  पहला हाफ इतना धीमा रहा कि दोनों टीमें 12-12 से बराबरी पर रहीं. डिफेंस में दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और वे केवल एक-एक प्वाइंट ही ले सके. रोहित गुलिया ने पटना के लिए रेडिंग में शानदार काम करते हुए सबसे अधिक सात और सचिन ने चार रेड प्वाइंट हासिल किए. मीतू शर्मा हरियाणा के लिए अकेले चले और उन्होंने सात रेड प्वाइंट अपने नाम किए थे.


दूसरे हाफ के अंत में हरियाणा ने किया दमदार पलटवार


दूसरे हाफ में पटना ने अच्छी वापसी करते हुए पहले पांच मिनट में चार प्वाइंट की बढ़त ली थी और अपने ऑल आउट के खतरे को भी टाला था. हालांकि, हरियाणा ने उन्हें अधिक आगे नहीं जाने दिया और वापसी करते हुए उनकी बढ़त को घटाकर दो प्वाइंट का कर दिया था. सात मिनट का समय बचे होने पर पटना के पास चार प्वाइंट की बढ़त हो गई थी, लेकिन मनजीत ने एक ही रेड में चार प्वाइंट लेते हुए हरियाणा को बराबरी पर ला दिया था. 


पांच मिनट का समय बचा होने पर पटना को ऑल आउट करके हरियाणा ने दो प्वाइंट की बढ़त हासिल की थी. मनजीत ने एक बार फिर से मल्टी प्वाइंट की रेड की और हरियाणा के पास छह प्वाइंट की बढ़त हो चुकी थी. आखिरी मिनट में पटना को ऑल आउट करते हुए हरियाणा ने अपनी जीत पक्की कर ली थी. 


यह भी पढ़ें:


PKL 9: दबंग दिल्ली ने गुजरात जॉयंट्स को करीबी अंतर से हराया, नवीन और आशू मलिक रहे स्टार