Gujarat Giants vs Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 98वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ 50-47 के अंतर से जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने टॉप-6 में जगह बना ली है और प्ले-ऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. गुजरात के लिए यह हार काफी बड़ा झटका है क्योंकि अब उनके प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें तेजी से खत्म हो रही हैं.

Continues below advertisement

पहले हाफ में बराबरी पर थीं दोनों टीमें

मुकाबले की शुरुआत गुजरात ने धमाकेदार तरीके से की और सोनू जगलान पहली रेड में ही सुपर रेड करके आए. चार मिनट के अंदर ही दिल्ली को ऑल आउट करके गुजरात ने सात प्वाइंट की बढ़त ले ली थी. दिल्ली ने फिर बेहतरीन वापसी करते हुए गुजरात को समेटा और उनकी बढ़त को घटाकर एक प्वाइंट का कर दिया. हाफ टाइम होने तक दिल्ली ने 21-21 से स्कोर बराबर कर लिया था. दिल्ली के डिफेंस ने छह प्वाइंट हासिल किए तो वहीं गुजरात की डिफेंस को केवल एक ही प्वाइंट मिल सका. गुजरात के लिए प्रतीक दहिया ने पहले हाफ में ही सुपर-10 बना लिया था तो वहीं दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने आठ रेड प्वाइंट हासिल किए थे.

Continues below advertisement

दूसरे हाफ में दिल्ली ने किया भयानक पलटवार

दूसरे हाफ में पूरी तरह से दिल्ली का दबदबा देखने को मिली. तीसरे मिनट में ही गुजरात को ऑल आउट करके दिल्ली ने मैच में छह प्वाइंट की बढ़त हासिल की थी. इस ऑल आउट के बाद गुजरात की टीम संभल नहीं सकी और छह मिनट बाद वे तीसरी बार ऑल आउट हो गए थे. 10 मिनट का खेल बचे होने पर दिल्ली के पास 12 प्वाइंट्स की बढ़त हो गई थी. पांच मिनट का समय बचा होने पर दिल्ली की बढ़त घटकर आठ प्वाइंट्स की हो गई थी. गुजरात ने फिर दिल्ली को ऑल आउट देते हुए इस बढ़त को घटाकर पांच प्वाइंट का कर दिया था.

यह भी पढ़ें:

Exclusive: खराब आर्थिक स्थिति से लड़कर प्रो कबड्डी के जरिए बनाया नाम, जानें कैसा रहा छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी दुर्गेश का सफर