Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में तमिल थलाइवाज की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है. हाल ही में टीम के हेड कोच जे उदय कुमार ने अपना पद छोड़ दिया था. अब उनकी जगह टीम के नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया गया है. एहसान कुमार को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है. उनके अंडर टीम पुणे लेग का पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ खेलने के लिए उतरी है.

Continues below advertisement

क्लब ने उदय कुमार के हेड कोच का पद छोड़ने के पीछे पर्सनल इमरजेंसी का कारण बताया था. पिछले 2 साल से उदय कुमार थलाइवाज के हेड कोच थे लेकिन अब उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है. इस सीजन उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. थलाइवाज को छह मैच खेलने के बाद केवल एक ही जीत मिली है और उन्होंने चार मुकाबले गंवाए हैं.

थलाइवाज को खल रही है पवन सहरावत की कमी

Continues below advertisement

थलाइवाज के लिए इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन का मुख्य कारण स्टार रेडर पवन सहरावत की चोट रही है. सीजन के पहले मैच में ही पवन चोटिल हो गए थे और उसके बाद से लगातार वह बाहर चल रहे हैं. पवन की गैरमौजूदगी में टीम लगातार संघर्ष कर रही है और उन्हें जीत नसीब नहीं हो पा रही है.

फिलहाल पवन कब वापसी करेंगे या साफ नहीं हो सका है और ऐसे में टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. हालांकि, पवन की गैरमौजूदगी में पहला सीजन खेल रहे नरेंदर कंडोला लगातार अच्छा काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Exclusive: कैसे एक साधारण किसान का बेटा बना तमिल थलाइवाज का नया हीरो, 18 साल के नरेंदर कंडोला ने बताया अपना लक्ष्य

Exclusive: 300 रुपये रोजाना पर खेत में मजदूरी करता था गुजरात का यह स्टार खिलाड़ी, abp न्यूज से बयां की संघर्ष की कहानी