PKL 2021 Bengaluru Bulls vs U Mumba Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 78वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और यू मुंबा (U Mumba) आमने-सामने होंगे. बेंगलुरु बुल्स के लिय यह सीजन शानदार रहा है. बुल्स 14 मैचों में 8 जीत के साथ लीग में टॉप पर काबिज है. इस टीम के 46 पॉइंट हैं. हालांकि पिछले 4 में से 3 मुकाबलों में इस टीम को हार झेलनी पड़ी है. उधर, यू मुंबा 12 मैच में 4 जीत, 3 हार और 5 टाई के बाद 36 अंक के साथ 7वें पायदान पर है. यू मुंबा ने पिछले 5 मैचों में केवल एक जीत हासिल की है. इन दो टीमों की भिड़ंत आज कब और कहां देखना है, यहां पढ़ें..


1. प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और यू मुंबा (U Mumba) का मुकाबला कब है?
यह मुकाबला आज (26 जनवरी) शाम 07.30 बजे है.


2. मैच कहां हो रहे हैं?
प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मुकाबले शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं.


Virat Kohli vs Spiners: स्पिनर्स के आगे लड़खड़ा रहे हैं कोहली, पिछले पांचों ODI में स्पिन गेंदबाजों का बने शिकार


3. मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मैच लाइव टेलीकास्ट हो रहे हैं.. इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ चैनल शामिल हैं.


4. क्या मैच को ऑनलाइन देखा जा सकता है?
हां. डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. मैच देखने के लिए एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.


Cricketer of the Year 2021: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी चुने गए 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, बीते साल चटकाए 73 विकेट


5. दोनों टीमों की स्क्वॉड में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?
यू मुंबा (U Mumba)


रेडर्स: अभिषेक सिंह (Abhishek Singh), नवनीत (Navneet), अजित कुमार (Ajith V Kumar), राहुल राणा (Rahul Rana), जशनदीप सिंह (Jashandeep Singh)
ऑलराउंडर्स: अजिंक्य कापरे (Ajinkya Rohidas Kapre), मोहसिन (Mohsen Maghsoudlou Jafari), पंकज (Pankaj), आशीष कुमार (Ashish Kumar Sangwan)
डिफेंडर्स: फजल (Fazel Atrachali), हरेंद्र कुमार (Harendra Kumar), रिंकू (Rinku), अजीत (Ajeet), सुनील सिद्धगवाली (Sunil Siddhgavali)


बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls)


रेडर्स: बंटी (Banty), डान्ग जियोन ली (Dong Geon Lee), अबलफैज़ल (Abolfazl Maghsodlou), चंद्रन रंजीत (Chandran Ranjit), दीपक नारवाल (Deepak Narwal)
जीबी मोरे (G B More), नसीब (Naseeb), पवन सहरावत (Pawan Kumar Sehrawat), रोहित सांगवान (Rohit Sangwan)
डिफेंडर्स: मयूर कदम (Mayur Kadam), मोहित सेहरावत (Mohit Sehrawat), महेन्दर सिंह (Mahender Singh), सौरभ नांदल (Saurabh Nandal), अमित श्योराण (Amit Sheoran), अंकित (Ankit), विकास (Vikas)