Pro Kabaddi league Season 8, Telugu Titans vs Bengaluru bulls: शनिवार को शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेला गया प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का 26वां मुकाबला तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के बीच 34-34 से टाई हुआ. ये आज का दूसरा मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ. इससे पहले यूपी योद्धा और यू मुंबा के बीच खेला गया मुकाबला भी टाई पर समाप्त हुआ था. इस मैच में न पवन सहरावत चले और न तेलुगू के कप्तान रोहित कुमार. अंकित बेनिवाल ने अपने करियर का पहला सुपर 10 रेड पूरा किया, तो बुल्स के लिए चंद्रन रणजीत ने 9 रेड प्वाइंट हासिल किए. एक मिनट से भी कम का समय बाकी था और तेलुगू की जीत मानी जा रही थी लेकिन पवन सहरावत ने टैकल कर मैच टाई करा दिया. इस टाई के साथ बुल्स 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं 8 अंकों के साथ टाइटंस 10वें स्थान पर है. ये तेलुगू का चौथा मैच था और इस मुकाबले के बाद भी उन्हें अपनी पहली जीत का इंतज़ार करना होगा.


पवन को रोकने में सफल रही टाइटंस


तेलुगू टाइटंस ने टॉस जीता और बेंगलुरु बुल्स को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) को पहले ही रेड में संदीप कंडोला (Sandeep Kandola) ने टैकल कर तूफान को आने से पहले ही शांत कर दिया. बिना सिद्धार्थ देसाई (Siddharth Desai) के खेल रही तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया और पहले 10 मिनट तक 6-5 से टीम को आगे कर दिया. टाइटंस ने पवन को अभी तक एक भी अंक नहीं दिया था. राकेश गौड़ा (Rakesh Gawda) ने दो अंक लेकर टीम को फिर से 3 अंक से आगे कर दिया. पवन सहरावत ने 11 मिनट बाद मैच में पहला अंक हासिल किया. बुल्स ने अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) को सुपर टैकल (Super Tackle) कर स्कोर बराबरी पर ला दिया. बेंगलुरु बुल्स के चंद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) इस मैच में अकेले ऐसे रेडर थे, जो आसानी से तेलुगू के खिलाफ रेड प्वाइंट हासिल कर रहे थे, उन्होंने 8 में से 4 अंक लेकर टीम को 11-10 से आगे कर दिया. पहले हाफ के खत्म होने के बाद बुल्स 14-12 आगे थी.


तेलुगू की डिफेंस ने बुल्स के रेडर को रोका


दूसरे हाफ में तेलुगू टाइटंस ने पहला अंक लेकर बुल्स की बढ़त को कम करने की कोशिश की. इसके बाद पवन सहरावत को टैकल कर तेलुगू की डिफेंस ने बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट कर दिया. इसके बाद पवन वापस मैट पर लौटे और आते ही कप्तान रोहित कुमार (Rohit Kumar) सहित सुरेंदर सिंह (Surender Singh) को आउट कर दो अंक हासिल किया और स्कोर बराबरी पर ला दिया. अंकित बेनिवाल ने एक शानदार रेड कर अपने करियर का पहला सुपर-10 (Super 10) रेड पूरा किया. जब मैच में आखिरी 5 मिनट का खेल बचा था, तब टाइटंस के डिफेंडर आदर्श टी (Adarsh T) ने सुपर रेड (Super Raid) कर टीम को दो अंकों की बढ़त दिला दी. इसके बाद सौरभ नांदल ने सुपर टैकल कर तेलुगू को ऑलआउट कर फिर से बुल्स को आगे कर दिया. इसके बाद दोनों टीमें बराबरी पर आ गई लेकिन तेलुगू ने एक और बेहतरीन टैकल कर एक अंक की बढ़त बना ली. आखिरी रेड में पवन सहरावत रे रेडर को टैकल कर मैच बचा लिया और मुकाबला टाई पर खत्म हुआ.


Pro Kabaddi League 2021-22: भारतीय टीम में सेलेक्शन के लिए लगातार 10 घंटे दौड़ा, प्रो कबड्डी के मैट पर उतरते ही पटना को बनाया चैंपियन, अब इस टीम की है ज़िम्मेदारी


Pro Kabaddi league 2021-22: साल 2021 में इन खिलाड़ियों ने कबड्डी के मैट पर किया धमाल, साल की सबसे बड़ी जीत, सबसे अधिक सुपर रेड और सबसे अधिक असफल सुपर टैकल करने वाली टीम