PKL 9 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सीजन का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. सीजन चौथे दिन में पहुंच गया है और आज (10 अक्टूबर) दो मुकाबले खेले जाएंगे. शुरुआत के तीन दिनों में लगातार तीन मुकाबले होने के बाद अब दिन में दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. पहले मुकाबले में यूपी योद्धा के सामने यू मुंबा की चुनौती रहेगी. यूपी ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी तो वहीं मुंबा को पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था. यूपी लगातार दूसरी हासिल करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं मुंबा भी जीत का खाता खोलना चाहेगी.


सुरेन्दर गिल और प्रदीप नरवाल ने पहले मुकाबले में यूपी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. टीम का डिफेंस अच्छा चला था और वे इसे बनाए रखने की कोशिश करेंगे. मुंबा के लिए टीम संयोजन बनाना काफी अहम रहेगा. पिछले मुकाबले में उनके रेडर विफल साबित हुए थे.


दिन के दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली का सामना गुजरात जॉयंट्स से होने वाला है. डिफेंडिंग चैंपियन दिल्ली ने पहले मुकाबले में मुंबा को बड़े अंतर से हराकर बता दिया था कि वे अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. गुजरात का पहला मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था. दोनों टीमों के पास अच्छे खिलाड़ी और अच्छे कोच हैं तो एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.


कहां देख सकते हैं मुकाबले?


यू मुंबा बनाम यूपी योद्धा तथा दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जॉयंट्स मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है. हॉटस्टार पर इसे लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है. हालांकि,स्ट्रीमिंग के लिए सब्सक्रिप्शन अनिवार्य होगा. पहला मैच शाम 07:30 बजे से शुरु होगा.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: तीसरे दिन के सभी मैचों के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल, जानें रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे?


Pro Kabaddi League 2022 Rules: कैसे होता है सुपर टैकल और क्या है 'विवादित' लॉबी रूल? जानें प्रो कबड्डी लीग के सभी महत्वपूर्ण नियम