प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के लीग चरण में खेले गए सभी टीमों के 22-22 मुकाबलों के बाद 6 टीमों ने अगले दौर में जगह बना ली, तो नीचे की छह टीमों का सफर समाप्त हो गया. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अविश्वसनीय प्रदर्शन कर टीम को प्लेऑफ्स की टिकट दिलाई, तो कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले दौर में नहीं पहुंच सके. प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में रेडर्स ने खूब रेड प्वाइंट्स बटोरे हैं और यहीं वजह है कि 3 खिलाड़ी 250 से अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने में सफल रहे हैं. चलिए अब तक के उन चार खिलाड़ियों के बारे में जानते है, जिन्होंने सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं.


पवन सहरावत


पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने इस सीजन अपने दम पर टीम को प्लेऑफ्स में जगह दिलाई और फिर गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को हराकर फाइनल में पहुंच चुके हैं. उन्होंने अभी तक 23 मुकाबले खेले हैं और 286 रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 229 सफल रेड भी किए हैं. इस सीजन दिल्ली (Dabang Delhi) के खिलाफ लीग मुकाबले में पवन सहरावत ने 22 टच और 5 बोनस प्वाइंट्स के साथ 27 अंक हासिल किए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


अर्जुन देशवाल


इस सीजन जयपुर पिंक पैथंर्स (Jaipur Pink Panthers) के मुख्य रेडर अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) ने ऐसा प्रदर्शन किया कि उन्होंने दीपक हुड्डा को भी पीछे छोड़ दिया. मुख्य रेडर के रुप में पहली पसंद बन चुके अर्जुन ने इस सीजन 22 मुकाबलों में 267 रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं. वो सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल करने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. वो प्रो कबड्डी लीग में सिर्फ 44 मैच खेलकर 375 रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं. वो सबसे तेज़ी से रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले इतिहास के सिर्फ छठे खिलाड़ी बन गए हैं.


मनिंदर सिंह


मनिंदर सिंह (Maninder Singh) ने इस सीजन भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ्स (Playoffs) में नहीं पहुंच सकी लेकिन उन्होंने 262 रेड प्वाइंट्स हासिल किए और इसके लिए उन्हें सिर्फ 22 मुकाबले लगे. मनिंदर ने 11.91 की औसत से रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं. प्रो कबड्डी के इतिहास में सिर्फ 101 मुकाबले खेलकर 993 रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले मनिंदर सिंह दूसरे खिलाड़ी हैं.


दबंग दिल्ली से पंगा लेने मैट पर उतरेगी पवन सहरावत की बेंगलुरु बुल्स, जीतने वाली टीम को मिलेगी फाइनल की टिकट


प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचने के इरादे से मैट पर उतरेगी यूपी योद्धा, पटना से लेगी पंगा