Pro Kabaddi League Season 8, Haryana Steelers vs Puneri Paltan: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 108वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने 45-27 से हरा दिया. हरियाणा स्टीलर्स की डिफेंस पहले हाफ में पूरी तरह से असफल रही, तो पलटन ने ऑलराउंड खेल दिखाया और 19 अंकों की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे हाफ में भी पलटन का दबदबा जारी रहा और उन्होंने मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ पुनेरी पलटन अंक तालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गई है और बचे हुए पांच मुकाबलों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ्स में जगह बना सकती है.  


पलटन ने की धमाकेदार शुरुआत


पुनेरी पलटन ने टॉस जीता और हरियाणा स्टीलर्स को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. विकास खंडोला (Vikash Khandola) ने पहली रेड की लेकिन अंक हासिल नहीं कर पाए. असलम इनामदार (Aslam Inamdar) को टैकल कर स्टिलर्स ने अपना खाता खोला, तो विकास को टैकल कर पलटन ने अपना खाता खोल लिया. इसके बाद मोहित गोयात (Mohit Goyat) लगातार अंक हासिल करते रहे. दूसरी ओर उनकी डिफेंस भी जम कर खेल रही थी. मोहित ने आशीष को आउट कर हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट कर दिया. पहले 10 मिनट तक पुनेरी पलटन 12-2 से आगे थी.


इसके बाद विकास ने शानदार रेड कर वापसी के संकेत दिए. लेकिन अगली ही रेड में खंडोला को सुपर टैकल कर पुनेरी पलटन ने दो अंक और हासिल किया. डू ऑर डाई रेड में नितीन तोमर (Nitin Tomar) को जयदीप (Jaideep) ने आउट कर दिया. पहले हाफ में एक मिनट का समय बचा था और पुनेरी पलटन ने शानदार खेल दिखाया और हरियाणा स्टीलर्स को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया. पहला हाफ खत्म हुआ तो पुनेरी पलटन 26-7 से आगे थी. इस हाफ में हरियाणा स्टीलर्स की डिफेंस सिर्फ एक टैकल कर पाई थी.


स्टीलर्स की डिफेंस पूरी तरह रही फ्लॉप


असलम ने दूसरे हाफ में पहला अंक हासिल किया. दूसरी ओर सोमबीर (Sombir) की पकड़ से स्टीलर्स के सबसे बेस्ट रेडर भी नहीं बच रहे थे और उन्होंने अपना हाई-5 पूरा किया. हरियाणा स्टीलर्स को तीसरी बार ऑलआउट कर पलटन ने 33-8 से बढ़त बना ली. मोहित ने एक और सफल रेड किया और अपना सुपर 10 पूरा किया.


इसके बाद पुनेरी पलटन ने राहुल चौधरी (Rahul Chaudhary) को मैट पर उतारा. विजय को आउट कर राहुल ने पहला अंक लिया. असलम ने विकास को टैकल कर हरियाणा को बड़ी हार को ओर भेज दिया. राहुल चौधरी को सुपर टैकल कर आशीष ने स्टीलर्स को दो अंक और दिलाए. इसके बाद हरियाणा सिर्फ बड़ी हार को टालने की कोशिश कर रही थी और मैच खत्म हुआ, तो पलटन ने एक और जीत अपने नाम कर लिया. 


Pro Kabaddi: ये तीन टीम प्रो कबड्डी सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचने की हैं सबसे बड़ी दावेदार, बुल्स और बंगाल की हालत खराब


Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर