Pro Kabaddi League 2021-22, Points Table: प्रो कबड्डी लीग सीजन आठ अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है. हालांकि अभी भी 10 टीमों के बीच प्लेऑफ्स (Playoffs) की जंग जारी है. जबकि पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने अंतिम छह में अपनी जगह पक्की कर ली है, तो तेलुगू टाइटंस का सफर समाप्त हो गया है. हरियाणा स्टीलर्स पुनेरी पलटन और गुजरात जायंट्स जैसी टीमों ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखया, तो बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा का फॉर्म साथ नहीं दे रहा है. चलिए अब तक टीमों की स्थिति पर नज़र डालते हैं.


सीजन पांप के बाद अगले दौर में पहुंची पटना


पटना पायरेट्स ने प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है और वो इस सीजन ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है. पटना ने 18 मैच खेले हैं और 13 जीतकर 70 अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर दबंग दिल्ली (Dabang Delhi KC) है, जो प्लेऑफ्स की दहलीज पर खड़ी है. दिल्ली की दो जीत उसे प्लेऑफ्स में पहुंचा देगी. दिल्ली ने 18 मुकाबलों में से 9 जीते हैं और 60 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर तालिका में तीसरे स्थान पर कब्जा किया है. स्टीलर्स ने भी 18 में से 9 मैच जीते हैं.


दूसरे हाफ में बुल्स की हालत खराब


आखिरी 9 में से सिर्फ दो मैच जीतने वाली बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) पहले स्थान से खिसक कर चौथे स्थान पर चली गई है. टीम को अभी सिर्फ तीन मुकाबले खेलने हैं और तीनों में जीतकर ही टीम प्लेऑफ्स में जगह पक्की कर सकती है. दूसरे हाफ में लगातार चार मुकाबले हारने वाले यूपी योद्धा का हाल भी कुछ बुल्स की तरह ही था लेकिन आखिरी दोनों मुकाबले जीतकर टीम क फिर से प्लेऑफ्स की दौड़ में शामिल हो गई है. छठे स्थान पर मौजूद जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) की उम्मीद अभी भी बनी हुई है. पैंथर्स ने 17 में से 8 मुकाबले जीते हैं.


जायंट्स की ने की शानदार वापसी


बचे हुए 5 मुकाबलों में जयपुर की टीम अच्छा प्रदर्शन कर अगले दौर में पहुंच सकती है. गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की है और आखिरी 6 में से चार मुकाबले जीतकर प्लेऑफ्स की दौड़ में खुद को शामिल कर दिया है हालाकिं रास्ता आसान नहीं है. जायंट्स को अगले दौर में पहुंचने के लिए बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे. 8वें स्थान पर मौजूद यू मुंबा (U Mumba) अगर बचे हुए पांचों मुकाबले जीत लेती है, तो भी अगले दौर में पहुंच जाएगी. हालांकि हालिया फॉर्म इसकी गवाही नहीं दे रहा है.


डिफेंडिंग चैंपियन की उम्मीद बरकरार


19 में से 7 मैच जीतने वाली डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) का दूसरे हाफ में बुरा हाल है. टीम को आखिरी 5 मुकाबलों से जीत का इंतजार है.  मनिंदर सिंह (Maninder Singh) एंड कंपनी की प्लेऑफ्स की राह मुश्किल हो चुकी है. 10वें स्थान पर मौजूद तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ में वापसी की लेकिन लगातार तीन हार ने इनकी राह को भी मुश्किल कर दिया है. लगातार 4 मैच जीतकर शानदार वापसी करने वाली पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) 11वें स्थान पर है और एक हार इनके सफर को समाप्त कर देगा. जबकि अंतिम स्थान पर तेलुगू टाइटंस (Telugu Tiitans) है, जो पहले ही प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो चुकी है.


Pro Kabaddi: ये तीन टीम प्रो कबड्डी सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचने की हैं सबसे बड़ी दावेदार, बुल्स और बंगाल की हालत खराब


Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर