Most Expensive Players PKL 12 Auction: प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन रोमांच से भरा रहने वाला है. हर बार करोड़ों रुपयों में बिकने वाले पवन सहरावत (Pawan Sehrawat PKL 12 Price) को इस बार सिर्फ लाखों की रकम से संतोष करना पड़ा है. इस बार पवन सहरावत के अलावा अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार और परदीप नरवाल जैसे दिग्गज ऑक्शन के मैदान में उतरे थे. यहां जानिए कि प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के ऑक्शन (PKL Auction 2025) में पहले दिन पांच सबसे महंगे खिलाड़ी कौन से रहे.

Continues below advertisement

ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी

12वें सीजन के ऑक्शन में पहले दिन बिके सबसे महंगे प्लेयर मोहम्मदरेजा शादलू रहे. उन्हें गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स के लिए 139 पॉइंट्स बटोरते हुए हरियाणा को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था. दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी देवांक दलाल रहे, जो PKL 11 के टॉप रेडर रहे थे. देवांक ने पिछले सीजन 301 रेड पॉइंट्स अर्जित किए थे.

आशु मलिक पर दबंग दिल्ली ने FBM कार्ड खेला है, जिन्हें दिल्ली ने 1.90 करोड़ रुपये में रिटेन किया. आशु, 2021 से ही दबंग दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. चौथे सबसे महंगे प्लेयर अंकित जागलान रहे, जिनकी वर्ल्ड-क्लास डिफेंसिव स्किल्स ने उन्हें PKL का टॉप प्लेयर बना दिया है. अंकित को पटना पाइरेट्स ने 1.573 करोड़ रुपये में खरीदा है. 2021 के बाद अर्जुन देशवाल पहली बार जयपुर पिंक पैंथर्स से दूरी टीम के लिए खेलेंगे. उन्हें तमिल थलाइवाज ने 1.405 करोड़ रुपये में खरीदा है.

Continues below advertisement

  • मोहम्मदरेजा शादलू - 2.23 करोड़ (गुजरात जायंट्स)
  • देवांक दलाल - 2.205 करोड़ (बंगाल वॉरियर्स)
  • आशु मलिक - 1.90 करोड़ (दबंग दिल्ली)
  • अंकित जागलान - 1.573 करोड़ (पटना पाइरेट्स)
  • अर्जुन देशवाल - 1.405 करोड़ (तमिल थलाइवाज)

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत पिछले कई सीजनों से करोड़ों में खेलते आ रहे हैं. मगर इस बार तमिल थलाइवाज ने उन्हें सिर्फ 59.5 लाख रुपये में खरीद लिया है. थलाइवाज की इस बार चांदी निकल पड़ी हैं, क्योंकि PKL इतिहास के 2 सबसे सफल रेडर, पवन सहरावत और अर्जुन देशवाल इस टीम के लिए खेल रहे होंगे.

यह भी पढ़ें:

RCB ने कितनी बार IPL फाइनल खेला? खिताबी मैच में कब और कैसे हारी बेंगलुरु; देखें आंकड़े