Royal Challengers Bangalore Stats In IPL Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल (IPL 2025 Final) में पहुंच गई है. ये मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बेंगलुरु की टीम इस बार से पहले भी आईपीएल के फाइनल तक तीन बार जा चुकी है, लेकिन आरसीबी की टीम एक बार भी ये ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाई है.

Continues below advertisement

RCB ने कितनी बार खेला IPL Final?

बेंगलुरु की टीम तीन बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंच चुकी है. पहली बार आरसीबी 2009 में IPL फाइनल में पहुंची थी, तब टीम को डेक्कन चार्जर्स ने 6 रनों से हराया था. इसके बाद बेंगलुरु की टीम 2011 में भी फाइनल तक पहुंची, लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मार ली और आरसीबी की टीम को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 2016 में भी फाइनल तक पहुंची थी. इस बार आरसीबी की मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ था, लेकिन फिर एक बार किस्मत ने आरसीबी का साथ नहीं दिया और बेंगलुरु 8 विकेट से फाइनल हारकर आईपीएल की ट्रॉफी जीतने से चूक गई.

Continues below advertisement

किससे होगा इस बार RCB का फाइनल मुकाबला?

बेंगलुरु की टीम इस बार रजत पाटीदार की कप्तानी में चौथी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है. बेंगलुरु ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर डायरेक्ट फाइनल का टिकट हासिल किया था. लेकिन पंजाब किंग्स के पास अभी एक मौका बचा है और ये टीम क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालीफायर-2 में पहुंची है. अब पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में से जो भी टीम क्वालीफायर-2 जीतेगी, वो फाइनल में आरसीबी के खिलाफ खेलेगी.

आरसीबी आईपीएल के 18 सीजन में से अभी तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. वहीं पंजाब किंग्स ने भी अभी तक कोई IPL टूर्नामेंट नहीं जीता है. वहीं मुंबई इंडियंस पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है. देखना होगा कि क्या इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की ट्रॉफी जीत पाती है या नहीं.

यह भी पढ़ें

IPL फाइनल में नहीं जाएंगे तीनों सेना प्रमुख, अब इस तरह देशभक्ति में डूबेगा अहमदाबाद; होगा खास शो