Iranian Women Entry in Sports' Stadium: बीते गुरुवार ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. यहां 40 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब महिलाओं ने स्टेडियम पहुंचकर एक घरेलू फुटबॉल मैच देखा. तेहरान के आजादी स्टेडियम में यह मैच खेला गया था. यह एक प्रोफेशनल लीग मैच था, जो तेहरान के एस्तेघलाल फुटबॉल क्लब और करमन शहर के सानत मेस करमन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया था.


स्टेडियमें में महिलाओं और पुरुषों के बैठने की व्यवस्था अलग-अलग थी. यहां तक कि एंट्री गेट भी अलग-अलग थे. महिलाओं को आजादी स्टेडियम के कार पार्किंग से लगे हुए स्पेशल एंट्रेस गेट के जरिए स्टेडियम में एंट्री दी गई. 






बता दें कि 1979 के इस्लामिक रिवोल्यूशन के बाद महिलाओं के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी. हालांकि राष्ट्रीय टीम के कुछ मैचों में महिला दर्शकों को एंट्री मिली थी. जैसे कि इस साल जब ईरान ने नवंबर में होने वाले कतर फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था, तो इस खास पल को देखने के लिए भी महिलाओं को स्टेडियम में आने की इजाजत दी गई थी. इससे पहले साल 2019 में हजारों महिलाओं को ईरान और कंबोडिया के बीच हुए वर्ल्ड कप क्वालीफाइर देखने की अनुमति मिली थी. FIFA और मानवाधिकार समूहों के दबाव के बाद ईरान ने महिलाओं को स्टेडियम में घुसने की इजाजत दी थी.


साहर खोदयारी के सुसाइड के बाद FIFA ने बढ़ाया दबाव
फीफा काफी समय से ईरान पर महिलाओं की फुटबॉल स्टेडियम में एंट्री के लिए बहुत दबाव बना रहा था. यह दबाव मार्च 2019 में हुई एक घटना के बाद से ही बनाया जा रहा था. दरअसल, मार्च 2019 में साहर खोदयारी नाम की एक महिला फुटबॉल फैन ने सिर्फ इसलिए खुद को आग लगा ली थी क्योंक उन्हें तेहरान के फुटबॉल स्टेडियम में एंट्री देने से मना कर दिया गया था. साहर ने पुरुषों की तरह कपड़े पहने हुए थे. उन पर इस मामले में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद साहर ने सुसाइड कर लिया था. एस्तेघलाल फुटबॉल क्लब उनकी फेवरेट टीम थी. यही कारण रहा कि गुरुवार को इस टीम के लीग मैच में 500 महिलाओं को फुटबॉल मैच देखने की इजाजत मिली. मैच के दौरान महिलाओं ने साहर को भी याद किया.


यह भी पढ़ें..


Watch: रियल मैड्रिड को अलविदा कहते वक्त रो पड़े कासेमीरो, 550 करोड़ में हुआ है इस दिग्गज का ट्रांसफर 


World Cup 2023: शिखर धवन और विराट कोहली के लिए खतरे की घंटी है शुभमन गिल का प्रदर्शन, आंकड़े दे रहे गवाही