Casemiro, Real Madrid: ब्राजीली फुटबॉलर कासेमीरो (Casemiro) ने 9 साल के लंबे सफर के बाद आखिरकार रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब (Real Madrid FC) को अलविदा कह दिया. उन्होंने सोमवार को फेयरवेल स्पीच दी. स्पीच की शुरुआत में ही उनकी आंखों से इस कदर आंसू टपकने लगे कि उनके मुंह से शब्द तक निकल नहीं पा रहे थे. जैसे-तैसे उन्होंने अपनी स्पीच खत्म की.


कासेमीरो ने कहा, 'जब यहां आया तो मैं और मेरी पत्नी किसी को नहीं जानते थे. हम अकेले थे. हमने इस शहर में हमारी कहानी बनाई. मैं यहां रिजर्व टीम के तौर पर शामिल किया गया था. यहां से फर्स्ट टीम में जगह बनाने के लिए मैंने काफी संघर्ष किया. मैंने यहां फुटबॉल खेलते हुए और अकेडमी के साथ काम करते हुए इस क्लब की अहमियत को समझा है. मैंने यहां बहुत कुछ जीता है लेकिन मुझे लगता है कि यहां आना और हर दिन काम करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा.'






550 करोड़ में हुआ है ट्रांसफर
कासेमीरो अब मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. बीते शुक्रवार को ही यूनाइटेड ने रियल मैड्रिड के साथ कासेमीरो के ट्रांसफर की डील फाइनल की थी. ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों क्लब के बीच कासेमीरो के लिए 550 करोड़ की डील हुई है.






यह भी पढ़ें..


IND vs PAK: 'बुमराह के बिना भारत की गेंदबाजी कमजोर लेकिन शाहीन के बिना पाकिस्तान...', पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान 


Watch: धोनी के साथ ट्रेनिंग या सचिन के साथ डिनर? रुतुराज गायकवाड़ ने दिया यह मजेदार जवाब